नये शिक्षा सत्र की कवायद, कालेजों को 15 तक करना होगा प्रोफाइल अपडेट
![](https://mruganchalexpress.com/wp-content/uploads/2021/06/Scanned_1622648239905-780x470.jpg)
भोपाल । मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने ई-प्रवेश की कवायद शुरू कर दी है। कालेजों को 15 जून तक पोर्टल पर अपना प्रोफाइल अपडेट करना होगा। 25 जून तक इनके प्रोफाइल का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद जुलाई में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इस बार प्रवेश प्रक्रिया काफी लेट होने के आसार हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्ष 2020-21 के शैक्षणिक सत्र में हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाएं नहीं होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं की परीक्षाएं कोरोना वायरस संक्रमण के चलते नहीं कराने का फैसला किया गया है। सरकार ने इसके लिए एक मंत्री समूह गठित किया है जो यह फैसला करेगा कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम किस आधार पर घोषित किए जाएं।
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल भी शिक्षण सत्र पिछड़ गया था। मई के अंत में प्रवेश प्रारंभ होकर जून में खत्म हो जाते थे। जुलाई में शिक्षण सत्र प्रारंभ हो जाता था, लेकिन पिछले साल अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया चली थी। इस बार भी वैसी ही स्थिति बनी है। स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से तीन जून से प्रारंभ होंगी। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश 12 वीं के रिजल्ट के आधार पर शुरू होते हैं। इस बार भी प्रवेश प्रक्रिया अक्टूबर तक चल सकती है। नए शिक्षण सत्र को ध्यान में रखते हुए कालेजों के प्रोफाइल अपडेट कराए जा रहे हैं। ई-प्रवेश पोर्टल पर प्राचार्य का नंबर, बैंक अकाउंट, स्थान अपडेट कर सकते हैं। साथ ही कोर्स व डिप्लोमा की जानकारी अपडेट कर सकते हैं। यह अपडेट होने के बाद विश्वविद्यालय को इसका सत्यापन 25 जून तक करना होगा। यह कार्य पूरा होने के बाद जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने के आसार हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.