बाराबंकी । रामसनेहीघाट तहसील परिसर मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेशानुसार जाँच के लिए कोतवाली में विवेचक द्वारा मस्जिद कमेटी के सदस्यों को कोतवाली बुलाया गया था। जिसमे कमेटी के तमाम सदस्यो मुश्ताक अली, मो. अनीस, मो वकील, मो नसीम, मो अफजल, मुस्तकीम आदि के साथ बाराबंकी बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एडवोकेट नरेन्द्र वर्मा, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष ताज बाबा राईन, एडवोकेट मो. आसिफ, कमरियाबाग कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष मो नईम, ईदगाह कमेटी बाराबंकी के सदस्य मो तैयब बब्बू, बुनकर समाज अध्यक्ष मुजीबुद्दीन अंसारी, समाजसेवी सलमान सिद्दीकी आदि ने कोतवाली पहुंचकर विवेचक को मस्जिद से संबंधित कागजात सौंपे। विवेचक राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने कमेटी के सदस्यों से कागजात लेकर हस्ताक्षर कराकर जांच में सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर ताज बाबा राईन एवं नरेंद्र वर्मा ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है, कमेटी के सदस्य जांच में पूरा सहयोग करेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.