विद्युत प्रसारण तंत्र सुविधाएं जारी रखी जाएं- एसीएस
Type Here to Get Search Results !

विद्युत प्रसारण तंत्र सुविधाएं जारी रखी जाएं- एसीएस

जयपुर । अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम और राजस्थान अक्षय उर्जा निगम के सीएमडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित एनर्जी लीडरशिप समिट को संबोधित करते हुए कहा है कि देश में अक्षय उर्जा के 2030 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जून, 23 के बाद भी स्थापित होने वाले अक्षय उर्जा संयत्रों को अन्तरराज्यीय विद्युत प्रसारण तंत्र आईएसटीएस द्वारा आज की तरह नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करानी होगी। 
उन्होंने कहा कि अक्षय उर्जा के क्षेत्र में राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है तो विश्व का सबसे बड़ा 2245 मेगावाट का सोलर पार्क जोधपुर के बाप तहसील के भादला में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि 2030 तक राजस्थान में 90 गीगावाट अक्षय उर्जा उत्पादन का लक्ष्य अर्जित किया जाना है जबकि देश में 2030 तक 450 गीगावाट अक्षय उर्जा उत्पादन का लक्ष्य है। इस समय राजस्थान 10 गीगावाट अक्षय उर्जा के उत्पादन के साथ देश में 11 प्रतिशत भागीदारी निभा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में 2022 तक 175 गीगावाट रिन्यूवल एनर्जी विकसित करने का लक्ष्य है जिसके विरुद्ध मई, 21 तक 94 गीगावाट रिन्यूवल एनर्जी क्षमता विकसित की जा चुकी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 450 गीगावाट अक्षय उर्जा उत्पादन क्षमता विकसित करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिवर्ष कम से कम 25 गीगावाट एनर्जी क्षमता विकसित करने का लक्ष्य तय करना होगा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अक्षय उर्जा क्षेत्र में निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान में सोलर एनर्जी नीति जारी कर आकर्षक रियायतें और प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=power-transmission-system-facilities-to-be-continued-acs-301331

    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------