महिला एवं बाल विकास का सयुक्त संचालक बनकर आंगनबाडी कार्यकर्ताओ से पदोन्नत व ट्रासफर के नाम पर ठगी करने वाले को हबीबगंज पुलिस ने दबोचा
प्रकरण की विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे गठित पुलिस टीम द्वारा विशेष तकनीकी सहयोग से अज्ञात आऱोपी जिसका नाम महेन्द्र कुमार तिवारी ग्राम बघेडी चाकघाट जिला रीवा को हिकमतअली से पकडाए जिससे घटना मे प्रयोग किए सिम के संबंध मे पूछताछ की गयी जिसने बताया कि उक्त सिम मुझे अंकित मिश्रा ने दी एवं धोखाधडी कर प्राप्त किए गए रुपयो को मैने अंकित मिश्रा के अकाउंट मे डलवाए । जिसकी अपराध मे संलिप्तता पाए जाने से अंकित मिश्रा को नारी बारी चौक जिला इलाहाबाद उत्तरप्रेदश से पकडा । प्रकरण की विवेचना जारी है ।
तरीका ए वारदात -
आरोपी महेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा अपने आप को महेन्द्र द्विवेदी संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग का बताकर
demo picप्रदेश के अलग.अलग जगहो की विभिन्न आंगनबाडी कार्यकर्ताओ से उनके मोबाईल फोन पर संपर्क कर व उनको सुपरवाईजर के पद पर पदोन्नति के नाम पर तैयार किए गए फार्म भेजता था तथा पदोन्नति व ट्रांसफर कराने के नाम पर धोखाधडी से अपने खाते मे पैसे न डलवाकर अन्य दूसरे किसी व्यक्ति के खाते मे पैसे डलवाकर व अन्य लोगो की आईडी कार्ड पर सिम उठाकर अपराध मे उन नम्बरो का उपयोग कर लाभ प्राप्त करता था । आरोपी महेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा 15 .20 दिन मे अपनी सिम और मोबाइल फोन तथा अपनी लोकेशन बदलता रहता था । व पूर्व मे भी आरोपी महेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा बालौदा बाजार छत्तीसगढ मे अशोक पाण्डे नाम का व्यक्ति बनकर महिला एव बाल विकास कार्यकर्ताओ से करीबन 1 करोड रूपए के ठगी की है छत्तीसगढ मे इसके विरूध्द अपराध पजीबध्द है । जिनमे आरोपी महेन्द्र कुमार तिवारी छद्म नाम अशोक पाण्डे फरार था । जिसकी सूचना छत्तीसगढ पुलिस को दे दी गयी है ।
गिरफ्तार आरोपियों में महेन्द्र कुमार तिवारी पिता शेषमणि तिवारी उम्र 31 साल निवासी ग्राम कमरान टोला उडतान कोतमा अनूपपुर हाल. कुजबिहारी का मकान ग्राम बघेडी चाकघाट रीवा मध्य प्रदेश और अंकित मिश्रा पिता सुधाकर मिश्रा उम्र 21 साल निवासी झझरा चौबे पोस्ट नारीवारी थाना शकरगंढ जिला इलाहाबाद उत्तरप्रेदश शामिल हैं ।
पुलिस द्वारा आगनबाडी कार्यकर्ताओ से पदोन्नति व ट्रासफर के नाम पर ठगी कर छलपूर्वक प्राप्त किए गए 3,00,000 रूपए की नगदी और आऱोपी महेन्द्र कुमार तिवारी के कब्जे से एक लेपटाप ए 03 मोबाइल फोन व 04 सिम जिनका उपयोग अपराध मे करता था। वहीं आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड व सुपरवाईजर के पद पर पदोन्नति के लिए जारी किए गयी फर्जी आवेदन फार्म मशरूका के रूप में जप्त किये गए । पुरे मामले की कार्यवाही करने वाली टीम में निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव थाना प्रभारी हबीबगंज की प्रमुख भूमिका व उपनिरीक्षक अमित भदौरिया, विवेक शर्मा , नागेन्द्र शुक्ला , सहायक उपनिरीक्षक ओमपाल यादव , प्रधान आरक्षक दुर्विजय सिंह, ऋषि राय और पवन कडपेती की सराहनीय भूमिका रही ।
Please do not enter any spam link in the comment box.