दुर्लभ कश्यप के नक्शे कदम पर चल रहे आज के युवा
सफाई कर्मचारी को चाकुओं से गोदकर खुद की ही सोशल साइट पर अपलोड कर रहे न्यूज़ वीडियो
Editor in Chief अभिषेक मालवीय
रायसेन/जिला मुख्यालय रायसेन में जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी को चाकुओं से गोदकर न्यूज़ वीडियो कटिंग को डाल रहे सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम पर बता दें कि उज्जैन के 20 साल की उम्र में बने बदमाश दुर्लभ कश्यप के नक्शे कदम पर चल रहे नीरज कुशवाहा उर्फ ताती हिंदू जोकि वार्ड नंबर 3 रायसेन के निवासी हैं गैंगस्टर बनने की चाह ने कर डाला हॉस्पिटल के सफाई कर्मचारी को चाकुओं से घायल सुर्खियों में आना चाह रहे नीरज कुशवाहा उर्फ ताती हिंदू ना पुलिस से और ना ही अपराध करने से डरते हैं ऐसे अपराधी खुलेआम सोशल मीडिया पर खुद ही अपलोड कर रहे खुद की वीडियो
शानदार स्टेटस लगाकर खुश हो रहे और सोशल मीडिया पर बिना डरे अपलोड कर रहे न्यूज़ वीडियो कटिंग और साथ ही लिख रहे चेहरे की चमक से नहीं नाम की धमक से पहचानते हैं लोग ताती हिंदू 307 और वहीं दूसरी ओर 40 सफाई कर्मचारियों ने करी गिरफ्तारी की मांग कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक काम पर नहीं जाएंगे
अब देखना यह है कि रायसेन पुलिस कब तक नीरज कुशवाहा उर्फ ताती हिंदू को गिरफ्त में लेगी
Please do not enter any spam link in the comment box.