ग्वालियर । नगरा थाना क्षेत्र के डोंडरी पंचायत के अमोलपुरा गांव में रेत माफिया का पीछा कर रही वन विभाग की टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक ग्रामीण को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेत माफिया की ट्रॉली को रोकने के लिए रविवार की सुबह 4 बजे के करीब टीम नगरा घाट पर पहुंची थी। जहां एक रेत का ट्रैक्टर अमोलपुरा गांव में घुस आया। ट्रैक्टर को रोकने की गई फायरिंग में ग्रामीण को गोली लगी। घटना के बाद मौके पर सेकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वहीं कई थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम चंबल के नगरा घाट पर रेत का खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए गई थी। इसी बीच एक ट्रैक्टर का टीम ने पीछा करना शुरू कर दिया। ट्रैक्टर अमोलपुरा गांव में घुस आया। ट्रैक्टर को रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने फायरिंग कर दी। इसी बीच गोली मवेशियों को भूसा डाल रहे अमोलपुरा गांव निवासी महावीर सिंह तोमर उम्र 45 साल के हाथ मे जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर माफिया ट्रॉली को मौके पर छोड़कर ट्रैक्टर को भगा ले गया। ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग की टीम भी अपनी गाड़ी छोड़ कर भाग गई। माैके पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना के बाद हंगामे की स्थिति बनते देख गांव में अंबाह, पोरसा, महुआ, नगरा सहित मुरैना से पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया। एसडीओपी अंबाह सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए
Please do not enter any spam link in the comment box.