Sushant Singh Rajput's last social media post makes everyone cry: आज एक बार फिर से जख्म हरे से हो गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस कैलेंडर से इस दिन को निकाल फेंक देना चाहते हैं। कहते हैं वक्त लौटकर वापस नहीं आता लेकिन जैसे-जैसे 14 जून करीब आता रहा, एक शख्स बार-बार लोगों के जेहन में आने लगा। एक साल पहले ठीक आज ही के दिन बॉलीवुड जगत से ऐसी हिलाने वाली खबर सामने आई कि मानो कुछ पल के लिए पूरा देश थम सा गया हो। टीवी चैनल पर हर जगह एक ही खबर.... ‘सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे....’ या फिर ‘सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा फ्लैट में की आत्महत्या’ इस खबर को देखने वाला हर शख्स निशब्द हो गया या फिर उसके मुंह से सिर्फ इतना ही निकला ‘आत्महत्या
टीवी जगत से फिल्मी दुनिया में एंट्री मारकर खास मुकाम हासिल करने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Sinhg Rajput) के निधन की खबर ने हर किसी को अंदर से तोड़ दिया। सुशांत के निधन की खबर सुनते ही लोग उनके सोशल मीडिया को खंगालने लगे और हर कोई जानना चाहता था कि आखिर उनकी आखिरी पोस्ट क्या थी? क्या उन्होंने कोई हिंट दिया था?
लोगों की नजर जैसे ही उनकी आखिरी पोस्ट पर पड़ी...वो हिल गए। सुशांत ने अपनी आखिरी पोस्ट में उस शख्स को याद किया था, जो उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता था और वो कोई और नहीं बल्कि उनकी मां थीं। सुशांत ने अपनी और मां की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में अपना सारा हाल बता दिया था। कैप्शन पढ़कर हर कोई समझ गया था कि आखिरी दिनों में वो खुद को कितना अकेला महसूस कर रहे थे।
सुशांत ने इस पोस्ट में लिखा था, ‘आंसुओं की बूंदों से धुंधला अतीत ऊपर उठ सा रहा है। मुस्कान को तराशने वाले कभी ना खत्म होने वाले सपने और एक क्षणभंगुर जीवन...दोनों के बीच सुलझने की प्रकिया...मां…
नीचे देखें सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी पोस्ट..
x
आज सुशांत सिंह राजपूत के पहली डेथ एनिवर्सिरी है और आज एक बार फिर से फैंस की आंखें नम हो रही है...जैसे कि जख्म वाकई में हरे हो गए हैं। आज हर दिल शांत है क्योंकि हर दिल में सुशांत है। बॉलीवुड लाइफ का पूरा परिवार नम आंखों से सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा की शांति की कामना करता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.