![](https://bbctimes.in/wp-content/uploads/2021/06/Screenshot_2021-05-31-20-39-58-25_copy_1280x606.jpg)
शराब के नशे में सड़क पर मचाया हंगामा, पुलिस ने रोका तो किया हमला-
उज्जैन।देवास रोड स्थित हामूखेड़ी मोड़ पर बाइक रिक्षा पलट जाने के कारण उसमें सवार तीन महीने के मासूम और 8 साल की बालिका की मौत हो गई। माता-पिता को अस्पताल में पता चला की उनके बच्चों की मौत हो गई है तो वह आॅटो में सवार होकर शव लेकर भागे। पुलिस ने रोका तो शराब के नशे में पिता ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस पर हमला भी किया। घर पर कुछ देर शव रखने के बाद पुलिस ने समझाइश दी। जिसके बाद वह शव लेकर अस्पताल आया।
नागझिरी पुलिस ने बताया कि थांदला निवासी रतन भील पिछले कुछ सालों से हामूखेड़ी में झोपड़ी बनाकर पत्नी रेखा भील और 8 साल की बेटी राधा और तीन महीने का पुत्र सन्नी के साथ रहा है। सोमवार शाम को चारों बाइक पर बनी रिक्षा पर सवार होकर हामूखेड़ी की ओर आ रहे थे। मोड़ पर अचानक रतन अपनी बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और वह पलट गई। हादसे में राधा और सन्नी गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए। दोनों पति-पत्नी आॅटो में सवार होकर बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
विलाप करते हुए ले गए शव
डॉक्टर ने जैसे ही दोनो को मृत बताया वैसे ही माता-पिता विलाप करने लगे। इसी दौरान अचानक पिता ने राधा का तथा मां ने सन्नी का शव उठाया और अपने घर जाने लगे। बच्चों के शव ऑटो में लेकर जाने लगा। फ्रीगंज ब्रिज के समीप कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला, थाना प्रभारी एसएस चौहान, देवासगेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। यहां पर काफी देर तक समझाइश देने के बाद भी वह नहीं माना। काफी देर तक उसने यहां पर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे आगे जाने को कह दिया।
आत्महत्या की धमकी
पुलिस ने बताया कि पिता नशे की हालत में था। रोकने के दौरान उसने दो आरक्षकों पर हमला भी कर दिया था। पुलिस ने उसे शव घर ले जाने दिया। आगे उसका ऑटो पीछे सीएसपी पल्लवी शुक्ला और अन्य पुलिस अधिकारी चल रहे थे। जैसे ही अपनी झोपडी के पास पहुंंचा तो उसने शव बाहर रख दिए। पुलिस ने यहां पर भी उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना इस दौरान उसने आत्महत्या की धमकी भी दी। काफी देर तक समझाइश देने के बाद पिता और मां शव लेकर जिला अस्पताल आए।
Please do not enter any spam link in the comment box.