राहत का चौथा दिन, संभागीय कोविड अस्पताल में नहीं आए एक भी मरीज
Type Here to Get Search Results !

राहत का चौथा दिन, संभागीय कोविड अस्पताल में नहीं आए एक भी मरीज

बिलासपुर ।  संभागीय कोविड अस्पताल पूरी तरह खाली हो चुका है। अस्पताल में अब एक भी मरीज नहीं है। हॉस्पिटल के सभी वार्डों को पूरी तरह सेनेटाइज कर दरवाजों को बंद कर दिया है। चार दिन पहले 9 जून को 3 मरीज डिस्चार्ज हुए तब से अब तक एक भी संक्रमित मरीज भर्ती नही हुए। चार दिनों से अब यहाँ के डॉक्टर और स्टाफ राहत में है। बता दें 15 मई 2020 को यह अस्पताल शुरू हुआ था। तब से अब तक अस्पताल में 2390 मरीजों का इलाज किया गया। 2057 पूरी तरह स्वस्थ होकर गए। 262 मरीजों की मृत्यु हुई। 68 रेफर भी हुए हैं। अब सभी वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई भी शुरू करवा दी है। मरीजों को लिए बेहतर व्यवस्था है।
वही दूसरी तरफ जिले में कोरोना पूरी तरह नहीं थमा है। मरीज रोज मिल रहे हैं। हालांकि मृत्यु के आंकड़े अब शून्य पर आने लगे हैं। शनिवार को दिनभर में किसी मरीज की मौत नहीं हुई। शहर के सभी अस्पतालों में कोरोना से मृत्यु के आंकड़े शून्य रहे। अब तक जिले में 1543 लोग दम तोड़ चुके हैं। शनिवार को 23 नए कोरोना मरीज मिले तो कुल संक्रमितों की संख्या 64417 पर पहुंच गई। जून में 270 लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। राहत की खबर है कि 24 घंटे में 27 लोग एक साथ कोरोना से जीतकर डिस्चार्ज हुए तो ठीक होने वालों की संख्या 62910 हो गई है। रिकवरी 97.66 फीसदी है।

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=fourth-day-of-relief-not-a-single-patient-came-to-the-divisional-kovid-hospital-301663

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------