बेरिकेड्स हटाने उतरे ASP को 3 सिपाहियों की कार ने मारी टक्कर, आपत्ति लेने पर दांत से काट दिया
Type Here to Get Search Results !

बेरिकेड्स हटाने उतरे ASP को 3 सिपाहियों की कार ने मारी टक्कर, आपत्ति लेने पर दांत से काट दिया

भोपाल में सादे कपड़ों में घूम रहे 3 सिपाहियों ने एडीशनल SP बीएम शाक्य से मारपीट कर दी। चांटे मारे और अंगुली में दांत से काटा। बीचबचाव में आई पत्नी को भी धक्का देकर गिरा दिया।ASP भी सादे कपड़ों में ही थे। घटनाक्रम सड़क पर रखे हुए बेरिकेड्‌स हटाने के दौरान हुआ। सड़क पर जगह कम होने से एडीशनल SP बेरिकेड्स को सरका रहे थे। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार में सिपाहियों की बलेनो कार आई जो ASP से हल्की टकरा गई। ASP ने सलीके से गाड़ी चलाने की हिदायत दी तो तीनों सिपाही बिफर गए। वे नशे में धुत थे और उन्होंने ASP और उनकी पत्नी से धक्का मुक्की और मारपीट की। TT नगर पुलिस ने तीनों आरोपी कांस्टेबल विनोद पाराशर (ट्रेफिक), पहले से निलंबित कांस्टेबल अनिल जाट (DRP) और 25वीं बटॉलियन के SAF अवधेश चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। एडिशनल एसपी की शिकायत पर तीनों कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार एडिशनल एसपी बीएम शाक्य रेडियो कॉलोनी में परिवार के साथ रहते है और डायल 100 मुख्यालय के वर्क शॉप शाखा में पदस्थ है। एफआईआर के अनुसार शाक्य ने बताया रविवार रात 11.40 बजे साढ़ू भाई के घर वर्धमान सिटी से सहपरिवार सरकारी गाड़ी (एमपी03ए4419) से घर लौट रहे थे। देसी शराब दुकान के सामने डिपो चौराहे पर बैरिकेट्स रखे हुए हैं। जगह कम होने से ASP खुद उतरे और सरकाने लगे। उसी समय भदभदा रोड की तरफ से नीले कलर की मारुति बलेनो कार (एमपी 04 सीएस 3010) तेज रफ्तार से उनकी तरफ आई और उनसे हल्की छू गई। ASP ने ड्राइवर की तरफ देखते हुए उसे सलीके से गाड़ी चलाने के लिए कहा। इस पर अंदर बैठे तीनों सिपाहियों ने बदसलूकी शुरू कर दी और धमकी दी। विवाद बढ़ा तो नशे में धुत तीनों सिपाहियों ने ASP से झूमाझटकी शुरू कर दी। एक ने हाथ पर कांट लिया। दूसरे ने कनपटी पर वार किया जिससे कान में चोट आई। तीसरे ने कंधे पर हमला किया। शाक्य की पत्नी ने गाड़ी में उतरकर बीचबचाव की कोशिश की तो उनका भी हाथ पकड़कर धक्का मार दिया। शाक्य ने बताया कि जब तक वह अपना परचिय देते वे लोग यह कहते हुए कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। अगले बार हमसे उलझोगे तो जान से खत्म देंगे और अपनी गाड़ी घुमाकर भदभदा रोड की ओर वापस भाग गए।

3 में से एक आरक्षक है सस्पेंड

पुलिस के अनुसार 3 कांस्टेबल में से एक विनोद पराशर ट्रैफिक पुलिस में है, जबकि दूसरा अनिल जाट जिला पुलिस बल है। वह अभी सस्पेंड चल रहा है। तीसरा सिपाही अवधेश चौधरी 25 बटालियन एसएएफ में तैनात है। तीनों दोस्त हैं। कांस्टेबल विनोद पराशर छुट्‌टी पर घर जा रहा था, जिसे छोड़ने के लिए अनिल और अवधेश साथ जा रहे थे। विनोद और अनिल नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहते हैं। पुलिस ने बताया आरोपी अनिल जाट को 2019 में देह व्यापार के एक रेड में पकड़ा गया था। टीम ने कोलार में एक स्पा से 23 आरोपियों को पकड़ा था। इसमें एक आरोपी अनिल था। उसके बाद से वह सस्पैंड है।

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=the-car-of-3-soldiers-hit-the-asp-to-remove-the-barricades-after-taking-the-objection-cut-it-with-the-tooth-301751

    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------