एक दर्जन से अधिक जिलों में फेरबदल की तैयारी मध्य प्रदेश
भोपाल/भोपाल में उच्च स्तर पर फेरबदल की बात जरूर चल रही है इसकी सोशल मीडिया पर चर्चा गरम है। लेकिन इसी बीच प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल की चर्चा जोरों पर है। एक दर्जन जिलों के कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक तक बदले जाने है। अभी नेताओं से उनके जिलों के लिए प्रशासनिक अधिकारी के लिए पसंद व नापसंद पूछी जा रही है।
मध्यप्रदेश के बड़े प्रमुख जिलों में भी बदलाव होना है। एक मंत्री के दामाद भी अंचल के बड़े जिले में आना चाह रहे हैं। वहीं बीते दिनों मुरैना जिले से बेवजह हटाये गये कलेक्टर व एसपी की पदस्थापना भी अब नई सूची में हो सकती है। गृहमंत्री के जिले में भी बदलाव की तैयारी है। कुल मिलाकर अंचल के 3 जिलों में फेरबदल की सुगबुगाहट है। भोपाल के उच्च सूत्र बताते हैं कि हटाये गये एक निगम कमिश्नर भी मालवा अंचल के एक जिले में जा रहे हैं। वैसे भी आईएएस व आईपीएस को अब जून माह में लिस्ट का इंतजार है, ताकि नई जगह अपनी आमद दे सकें। कुछ बल्लभ भवन में बैठे आईएएस के भी फील्ड में आने की संभावना है।
Please do not enter any spam link in the comment box.