एक आम की कीमत 1000 रूपए, पेड़ पर लगे सभी आमों की हो चुकी बुकिंग
सोमवार, जून 07, 2021
0
बताया जाता है कि ‘नूरजहांÓ अफगान मूल का आम है। इसकी पैदावार सिर्फ अलीराजपुर के काठियावाड़ क्षेत्र में होती है। यह इलाका गुजरात बॉर्डर के नजदीक है। इंदौर से यह जगह करीब 250 किलोमीटर दूर है। ‘नूरजहांÓ आम की तीन पेड़ों के मालिक शिवराज सिंह जाधव ने बताया है कि उनके बागीचे में तीन पेड़ हैं और इनपर 250 आम आए हैं। एक आम की कीमत बाजार में 500 से लेकर 1000 रुपया तक है। पेड़ पर आए इन सभी आमों की बुकिंग भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश और गुजरात के आम प्रेमियों ने इन आमों की बुकिंग की है। इस वक्त एक ‘नूरजहांÓ आम का वजन 2 किलोग्राम से लेकर 3.5 किलोग्राम तक है। इस आम को उपजाने के विशेषज्ञ कहे जाने वाले इशाक मंसूरी ने कहा कि इस बार इस आम की वेराइटी बेहतरीन है लेकिन कोविड़-19 महामारी ने आम के व्यापार पर असर डाला है। उन्होंने यह भी कहा कि साल 2020 में उपयुक्त मौसम नहीं मिल पाने की वजह से इस आम की वेरायटी अच्छी नहीं हुई थी। साल 2019 में भी यह आम बहुतायात की संख्या में बाजार में उपलब्ध था। उस साल एक आम की कीमत 1,200 रुपए तक पहुंच गई थी।
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.