जयपुर । कोरोना महामारी से आमजन से लेकर वीवीआईपी तक परेशान रहे है लेकिन राजस्थान के जेल विभाग ने जेलो में बंद कैदियों से उनके परिजनों से ई मुलाकात करवाकर पूरे देश में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। राजस्थान देश का पहाल ऐसा राज्य बन गया है जिसने एक लाख से अधिक बंदियो को उनकी परिजनों से ई मुलाकात कराई है। इस मुलाकात में कैदियो को उनके परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए मुलाकात कराई गई इससे बंदियो और उनके परिजनों का मनोबल बढा है इस माहमारी में जेल प्रशासन का बंदियों से उनके परिजनों का मुलाकात कराना पूर्ण सफल प्रयास रहा। महानिदेशक जेल राजस्थान राजीव दासोत का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश की जेलो में बंद कैदियो से उनके परिजनों से ई मुलाकात कराई गई देश में सबसे ज्यादा राजस्थान में एक लाख 746 बंदियो से यह मुलाकात कराई है आगे भी हर जेल में यह प्रयास जारी रहेगा।
Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=rajasthan-ninth-in-meeting-the-relatives-of-the-prisoners-300645
Please do not enter any spam link in the comment box.