देर से केरल पहुंचे मॉनसून ने महाराष्‍ट्र में मचाई धूम
Type Here to Get Search Results !

देर से केरल पहुंचे मॉनसून ने महाराष्‍ट्र में मचाई धूम

 

नई दिल्‍ली । दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। केरल में जहां यह सामान्‍य से दो दिन की देरी से 3 जून को पहुंचा। वहीं महाराष्‍ट्र और गोवा तक दो दिन पहले ही पहुंच गया। शनिवार को मुंबई, ठाणे समेत कई अन्‍य शहरों में बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इन दो राज्‍यों में मॉनसून की आमद 5 जून को ही हो गई जबकि आमतौर पर यहां 7 जून तक मॉनसून आता है। मॉनूसन की हवाओं ने केरल को कवर कर लिया है। कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के अधिकांश हिस्‍से तक उनकी पहुंच हो चुकी है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मॉनसून के चलते 7 और 8 जून को कम बारिश का अनुमान है। मॉनसून मध्य बंगाल की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर हिस्सों तक पहुंच चुका है। अगले दस दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार तक पहुंच जाएगा। 11 जून तक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे मॉनसून की प्रगति में सहयोग मिलेगा और इसके ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार की तरफ बढ़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि इस हफ्ते दिल्‍ली में गर्मी से राहत के आसार कम ही हैं। दिन के वक्‍त पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। रविवार और सोमवार को आसमान पर बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बूंदाबादी के आसार हैं। मंगलवार से दिन के समय तेज हवाएं चलने लगेंगी। वहीं शुक्रवार को तेज धूप होने का अनुमान है। इस हफ्ते न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो जून में सामान्य बारिश होगी। मौसम विज्ञान विभाग  के मुताबिक अगले पांच दिन तक देश में लू चलने की संभावना नहीं है। उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। आईएमडी के मुंबई केंद्र की निदेशक शुभांगी भुते के अनुसार, सोलापुर तथा मराठावाड़ा के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं।

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=monsoon-reached-kerala-late-created-a-ruckus-in-maharashtra-300597

    

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------