![](https://billubadshah.com/wp-content/uploads/2021/06/20210618_093817.jpg)
ग्वालियर, 18 जून।
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का अनूठा अंदाज जारी है। कभी वे नाले में उतरते हैं तो कभी झाड़ू पकड़ते हैं। शुक्रवार को भी है देखने को मिला।
भोपाल से तड़के 4 बजे ग्वालियर पहुंचते ही सीधे जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे। क्योंकि वे जिले कोविड प्रभारी भी है इसलिए अस्पतालों का निरीक्षण करते हैं। तड़के 4 बजे अस्पताल में उन्हें कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं मिला तो उन्होंने नाराजगी जताई। वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर ने बताया कि सीनियर डॉक्टर को ऑन कॉल बुलाया जाता है। इस पर मंत्री तोमर ने कहा कि व्यवस्था ठीक नहीं है, यदि मरीज आ जाएगा तो क्या करेंगे।
घोसीपुरा में किया नाला साफ
अस्पताल से वे घोसीपुरा के क्षेत्र में पहुंचे और वहां फावड़ा मंगाकर नाले की सफाई करने लगे। सफाई कर्मचारी कहने लगे कि वे सफाई कर देंगे लेकिन मंत्री ने कहा कि वे अपना काम करें।
खंबे पर चढ़ गए मंन्त्री
मंत्री तोमर मोतीझील पहुंचे और ट्रांसफार्मर के पास खंबे पर चढ़ गए। कर्मचारी यह देखकर हैरान रह गए। मंत्री तोमर ने खम्बे पर चढ़ी बैलों को हटाया ।मंत्री ने कहा की ट्रिपिंग इसी वजह से होती है , इसलिए अधिकारी, कर्मचारी सचेत हो जाएं और इस प्रकार की लापरवाही सामने न आने दें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि मंत्री तोमर जब कांग्रेस में थे तब भी वे इस प्रकार की गतिविधियां करते रहते थे ।कभी भी नाले में उतर कर तो कभी झाड़ू पकड़कर सफाई में जुट जाते थे
वाकई मंत्री जी लाजवाब हैं
Please do not enter any spam link in the comment box.