गुना जिला अस्पताल में हुई बर्थडे पार्टी; 7-8 लोग शराब से भरे गिलास और बोतल के साथ दिखे
गुना ।
गुना के जिला अस्पताल फिर दारू और मुर्गा पार्टी के सुर्खियों में है। अब यहां फिर कोविड सैंपलिंग केंद्र के ऊपर के कमरे में शराब पार्टी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में 7-8 लोग शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। 2 महीने पहले ही अस्पताल में मरीजों के लिए खाना बनाने वाले किचन में कर्मचारियों को मुर्गा बनाते हुए पकड़ा गया था। तब भी शराब चली थी।
बताते हैं कि जिला अस्पताल में मॉनिटरिंग न होने से यहां व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं। अस्पताल कर्मचारी आए दिन यहां पार्टी करते रहते हैं। शराब पार्टी का वीडियो बुधवार शाम को सामने आया है। वीडियो जिला अस्पताल के कोविड सैंपलिंग केंद्र के ऊपर का बताया जा रहा है। नीचे कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की जाती है। अभी यहां ज्यादा लोग नहीं पहुंचते हैं। इसी वजह से यह जगह खाली पड़ी रहती है। वीडियो में 7-8 लोग दिख रहे हैं, जिनके सामने शराब से भरे ग्लास रखे हुए हैं। वहीं, टेबल के नीचे शराब की बोतल भी नजर आ रही है। नमकीन, चिप्स के पैकेट भी टेबल पर रखे हुए हैं।कमरे को कर्मचारियों ने बंद कर दिया था। वहां किसी को नहीं जाने दिया गया। खिड़की से देखने पर पता चला कि कमरे में फ्रिज भी रखा हुआ है।
दो महीने पहले भी मुर्गा बनाया और शराब पी
गौरतलब है कि दो महीने पहले अस्पताल के किचन में मुर्गा बनाते हुए कर्मचारियों को पकड़ा गया था। उस समय भी किचन में शराब पी जा रही थी। तहसीलदार ने जांच की थी। इसके बावजूद शराब पार्टी का वीडियो सामने आया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.