एडिटर इन चीफ अभिषेक मालवीय 7477071513
विदिशा/ राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शासकीय कन्या (अग्रणी) स्नातकोत्तर महाविद्यालय (गर्ल्स कॉलेज) विदिशा मैं भाजपा के नेता ब नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन बा गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल मंजू जैन के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ साथ वैक्सीन के प्रति छात्राओं को जागरूक भी किया गया ब सभी बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन के प्रति शपथ ग्रहण करवाई गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल मंजू जैन बा नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन द्वारा बच्चों को बताया गया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमें वैक्सीन लगवानी ही पड़ेगी क्योंकि वैक्सीन ही एकमात्र रास्ता है जो कि कोरोना जैसी महामारी से बचा सकता है अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित रखने का एकमात्र रास्ता वैक्सीनेशन पॉइंट पर जाकर वैक्सीन सह परिवार सहित लगवाएं ताकि आप भी सुरक्षित हो सके और आपका परिवार भी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया यह कार्यक्रम जिसमें पर्यावरण को भी ध्यान में रखा वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी को भी ध्यान में रखकर शपथ ग्रहण करवाई गई जिससे विद्यार्थियों में एक अलग सी खुशी देखी गई
जिसमें उपस्थित रही एनसीसी की छात्राएं मुस्कान मालवीय, लक्ष्मी मालवीय, वेदांशी शर्मा, शिया मिश्रा, रिम्सा निशा, रितिका रघुवंशी इत्यादि छात्राएं
जिसमें उपस्थित रही एनसीसी की छात्राएं मुस्कान मालवीय, लक्ष्मी मालवीय, वेदांशी शर्मा, शिया मिश्रा, रिम्सा निशा, रितिका रघुवंशी इत्यादि छात्राएं
Please do not enter any spam link in the comment box.