विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष
Type Here to Get Search Results !

विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष

जहां चाह वहां राह

इंदिरा नगर स्थित 22 सालों में रोपे सैकड़ों पौधे अब बना घना हरा-भरा उद्यान 

कृष्णा पंडित मंडीदीप कहते है कि यदि मन में कुछ कर गुजरने का जोश और जब्बा हो तो मार्ग में आने वाली मुश्किलें भी मददगार बन जाती है। ऐसा ही कुछ नगर पालिका क्षेत्र में स्थित इंदिरा नगर में देखने को मिल रहा है । जहां विगत 22 वर्ष पूर्व से प्रतिवर्ष सैकड़ों औषधि और हरे पेड़ लगाए जाते हैं पहले यहां पथरीला स्थान था लेकिन सभी के अथक प्रयास से आज यह बहुत सुंदर उद्यान है जहां सभी प्रकार की औषधियां और हरे वृक्ष देखने को मिलते हैं सभी के प्रयासों ने पथरीली जमीन पर पेड़ पौधे उगा कर कॉलोनी को हरा भरा कर धना जंगल बना दिया। कॉलोनियों वासियों द्वारा न केबल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरानीय काम किया जा रहा है, बल्कि वृक्षारोपण के लिए कार्यशाला भी की जा रही है और जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को संदेश दिया जाता है जिसमें नारी शक्ति की बहुत सारी महिलाओं का योगदान भी है नगर पालिका क्षेत्र में ऐसे बहुत सारे उद्यान हैं जिन्हें सुनिश्चित तैयार किया जाना था लेकिन इसमें नगर पालिका द्वारा कुछ प्रयास भी किए गए लेकिन जितना सुंदर और मनोरम दृश्य इस उद्यान का लगता है यह कॉलोनी के निजी प्रयासों से है



कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती प्रार्थना चौहान श्री सुरेंद्र सिंह चौहान रोहित आरती ठाकुर आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ की के साथ-साथ आजू बाजू के सभी लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

डॉ राम पाल मिश्रा सूर्य डेंटल क्लिनिक ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया डॉ मिश्रा ने कहा यह हमारा नैतिक कर्तव्य है और हम सबको चाहिए कि हम प्रतिमाह एक पेड़ लगाएं जिससे प्रकृति को हम स्वच्छ और सुंदर बना सकें ऐसे सुंदर आयोजन होते रहना चाहिए और सरकार को इसमें प्रोत्साहित करने के कार्य करने चाहिए साथ ही साथ उन्होंने बताया हमें जो पेड़ मिले हैं वह हमें बुजुर्गों द्वारा मिले हैं और हमारी अगली पीढ़ियों को शिक्षा दीक्षा के साथ यह भी एक संस्कार मिलना चाहिए

श्रीमती प्रार्थना सुरेंद्र चौहान ने कहा वह सदैव लोगों को एक साथ मिलकर इस बात के लिए प्रेरित करती हैं और शासन प्रशासन द्वारा हर वर्ष हजारों पेड़ पौधे लगाए जाते हैं जिनकी उचित देखरेख ना होने के कारण उसमें से अधिकांश समाप्त हो जाते हैं हमें चाहिए कि हम इनकी देखरेख कर इन्हें और आगे बढ़ाएं साथ ही साथ उन्होंने सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी

Source=Chief Editor (Krishna Pandit KAPS).

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------