मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला मध्यप्रदेश मे अब घर बनाना है तो पेड़ लगाना होगा अनिवार्य
Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला मध्यप्रदेश मे अब घर बनाना है तो पेड़ लगाना होगा अनिवार्य

मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला मध्यप्रदेश मे अब घर बनाना है तो पेड़ लगाना होगा अनिवार्य

भोपाल- (प्रतिनिधि) कल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य होता है। कि लोग जागरुक बने और पेड़ पौधे लगाने के साथ पर्यावरण की रक्षा करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक अहम फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसी भी बिल्डिंग निर्माण की अनुमति तभी मिलेगी जब वह पेड़ लगाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब बिल्डिंग अनुमति के साथ यह शर्त अनिवार्य की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश में मकान बनाना है। तो पेड़ लगाओ, मकान के अगल-बगल लगाओ, अगर जगह नहीं है, तो नगर निगम या नगर पालिका के पार्क में, पंचायत या स्कूल भवन में पेड़ लगाओ। अगर कोई मल्टीस्टोरी भवन बन रहा है। तो जितने फ्लैट हैं उसके हिसाब से एक-एक पेड़ बिल्डर को लगाना होगा। इतना ही नहीं सरकारी कार्यालय और भवनों के साथ भी पेड़ लगाने की शर्त रहेगी।
मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां बिल्डिंग परमिशन के लिए पेड़ लगाना अनिवार्य किया गया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक अब यह नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में तो होगा ही, पंचायतों को भी गांव में मकान बनाने हैं तो एक पेड़ लगाना अनिवार्य होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान जो बनाए, उसमें भी अनिवार्य है। बिल्डिंग अनुमति में यह शर्त कानूनन अनिवार्य कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री रोजाना नियम से भोपाल के स्मार्ट सिटी एरिया में पेड़ लगाने के लिए जाते हैं। वह इसकी फोटो और कौन सा पेड़ लगाया है। उसके लाभ सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। उन्होंने खुद कहा कि मैंने 365 दिन में 365 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। और यह संकल्प निरंतर जारी है। वह प्रदेश की जनता से अपील भी करते हैं कि रोज नहीं तो कम से कम न जीवन के विशिष्ट अवसरों पर पौधरोपण अवश्य कीजिये। क्योंकि आपका यह छोटा-सा प्रयास धरती के साथ-साथ हम सबके तथा भावी पीढ़ियों के जीवन को सुखी, समृद्ध एवं आनंददायी बनायेगा। ये पेड़-पौधे ही वास्तव में असली ऑक्सीजन प्लांट हैं। ये हमें ऑक्सीजन और सैकड़ों पक्षियों को आश्रय देते हैं। लेने वाले पेड़ भी लगाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------