पुलिस और आबकारी विभाग की सयुक्त कार्रवाही,37लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा व लगभग 30हजार किलो महुआ लहान जप्त -साँची
रायसेन/विभाग एवं पुलिस ने आज सुबह ग्राम गुलगांव, फिरोजपुर के जंगल, मीरबाग, सातपुर में छापा मार कार्यवाही की गई ।मीरबाग और सातपुर गांव में अवैध शराब बनाने बालो ने ड्रम में शराब बनाकर अपने घरों में छिपा रखी थी। यही से वह अवैध शराब की बिक्री किया करते थे।
आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा आदेश, रायसेन जिले मे कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशन एवम श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ.मोनिका शुक्ला,एवं सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक रायसेन शरद मिश्रा,एवं साँची थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी, उप निरीक्षक अमर सिंह, उप निरीक्षक प्रीतमसिंह एवम बल, सलममतपुर प्रभारी देवद्रपाल एवम डीआरपी लाइन बल ,उड़नदस्ता प्रभारी विवेक सक्सेना, बरेली प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव, बेगमगंज प्रभारी संतोष बांघडे के नेत्रत्व मे अवैध मदिरा की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् आज यह कारवाही की।
पुलिस और आबकारी विभाग ने इस दौरान कुल 10 प्रकरण कायम कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस छापामार कार्यवाही में 37 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा व लगभग 30000 k G महुआ लहान जप्त किया।कार्यवाही में मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)A, 34(1)F के अंर्तगत प्रकरण बनाये गए।
Please do not enter any spam link in the comment box.