सोशल मीडिया पर खौफ फैलाने वाले 13 बदमाश गिरफ्तार, 1 पर लगेगी रासुका
उज्जैन। सोशल मीडिया पर आपराधिक पोस्ट डालने वाली गैंग का सरगना समेत 13 लोग पुलिस ने गिरफ्तार किए है। गैंग का सरगना हथियारों के साथ अपने फोटो व वीडियो शूट करने के बाद उसे पोस्ट करता था ताकि लोगों में दहशत फैले। कुछ दिन पहले नीलगंगा के एकतानगर क्षेत्र में एक घर पर पथराव व गाड़ी में तोडफ़ोड़ के बाद युवक पर जानलेवा हमले की घटना हुई। पुलिस को पता चला कि घटना को अंजाम देने वाला दीपक अहिरवार निवासी एकतानगर आदेश ग्रुप के नाम से सोशल मीडिया गैंग संचालित करता है।
उसके सोशल मीडिया अकाउंट को पुलिस ने सर्च कराया तो कई तरह के वीडियो व फोटो गैंग के साथ थे। सरगना और उसके साथियों को नीलगंगा पुलिस ने साइबर टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया। सरगना अहिरवार को हत्या के प्रयास के मामले में कोर्ट में पेश करने पर जेल भेज दिया। एएसपी अमरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया गैंग संचालित करने वाले आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। साथियों पर 188 की कार्रवाई, बांड ओवर भी करेगी पुलिस… नीलगंगा पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथी उज्जवल सोलंकी निवासी चंद्रावतीगंज, शरद बड़वाया कॉॅम्प्लेक्स वाली गली शांतिनगर, संजय उर्फ संजू निवासी एकतानगर, धर्मेंद्र पंवार निवासी अमरदीपनगर, आनंद बौरासी निवासी नीलगंगा, ऋतिक धानुक निवासी शांतिनगर, विनय यादव निवासी शांतिनगर, रिंकेश रायकवार एकतानगर, सोनू हड़ोतिया निवासी शांतिनगर, विजय गुप्ता निवासी शांतिनगर, लक्की निवासी सार्थकनगर, जय सोलंकी निवासी सार्थकनगर के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। सभी के खिलाफ बांड ओवर भी करेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.