-आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है-
रायसेन - ब्लड बैंक में खून की कमी के कारण जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पाने की परिस्थिति पर विचार करते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 26 जून को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें कोविड-19 की वेक्सीन का प्रथम या अंतिम डोज लगवाए हुए 14 दिन या उससे अधिक दिन हो चुके है, उनसे 26 जून को जिला न्यायालय परिसर रायसेन स्थित एडीआर भवन पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की गई है।
जिला
विधिक
सेवा
प्राधिकरण
द्वारा
जनसामान्य
से
रक्तदान
कर
सहयोग
करने
की
अपील
की
गई
है।
इस
पावन
कार्य
में
जो
भी
स्वेच्छापूर्वक
रक्तदान
करना
चाहते
है,
वे
यथाशीघ्र
जिला
विधिक
सेवा
प्राधिकरण
रायसेन
की
ईमेल
आई.डी. raisenlegalaid/gmail.com या कार्यालीयन
दूरभाष
नंबर
07482-222795 पर
संपर्क
कर
पंजीयन
करवाते
हुए
26 जून
को
प्रातः
10 बजे
जिला
न्यायालय
परिसर
स्थित
एडीआर
भवन
में
उपस्थित
होकर
रक्तदान
कर
किसी
के
जीवन
को
बचाने
में
सहयोग
कर
सकते
है।
आपके
द्वारा
किया
गया
रक्तदान
किसी
को
जीवनदान
दे
सकता
है।
Please do not enter any spam link in the comment box.