11 बाराती और 101 रुपए शगुन के साथ रचाई शादी
लखनऊ। आज के समय में दहेज समाज में वास्तव में एक नासूर बन चुका है। जो खत्म होना तो दूर बल्कि दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। मगर जहां दहेज को डकारने वाले मिल जाते हैं वहीं दहेज विरोधी मामले भी एक उदाहरण पेश कर जाते हैं।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अयेध्या से है। जहां आईएएस अधिकारी प्रशांत नागर ने बिना दहेज शादी कर बेहतरीन मिसाल पेश की है। इतना ही नहीं जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात नागर ने महज 101 रुपये शगुन के रूप में तथा 11 बारातियों के साथ शादी की है, जो बहुत सुंदर पहल है।
बता दें कि प्रशांत ने दिल्ली की डॉक्टर मनीषा भंडारी को अपनी जीवनसंगिनी बनाया है। इस बाबत उन्होंने बताया कि हमारे परिवार में दहेज को नहीं मानते हैं। बहन की शादी में भी दहेज नहीं दिया गया था। वहीं उनके पिता रणजीत नागर का कहना है कि शादी में व्यर्थ का खर्चा करके लोगों के बीच अपनी हैसियत दिखाने से अच्छा है कि वह पैसे किसी जरूरमंद कन्याओं का विवाह करने में लगाए जाएं। दरअसल कोरोना की चपेट में आकर डीएम की मां की मौत मई में हो गई थी।
Please do not enter any spam link in the comment box.