साउथ के सुपरस्टार प्रभास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बाहुबली' फेम प्रभास हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फेमस सीरीज की अगली एक्शन फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ सकते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इस तरह की खबरों को लेकर 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के डायरेक्टर क्रिस्टफर मैकेरी ने खुद एक पोस्ट शेयर कर सच बताया है। प्रभास के एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए मैकेली ने लिखा, "प्रभास बहुत टैलेंटेड व्यक्ति हैं, मगर मैं उनसे कभी नहीं मिला। इंटरनेट पर आपका स्वागत है।" बता दें कि, 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की पिछली फिल्म में अनिल कपूर एक छोटे से किरदार में नजर आए थे। वहीं जल्द ही धनुष फिल्म 'द ग्रे मैन' में नजर आएंगे, जिसमें क्रिस इवांस और रेयान गॉसलिंग मुख्य किरदारों में हैं। जल्द ही प्रियंका चोपड़ा भी कियानू रीव्स के लीड रोल वाली 'मैट्रिक्स 4' में और अली फजल 'डेथ ऑन द नाइल' में नजर आएंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.