PBKS vs DC Live Score, IPL 2021: मयंक अग्रवाल ने ठोका अर्धशतक, लेकिन मुश्किल में पंजाब किंग्स
Type Here to Get Search Results !

PBKS vs DC Live Score, IPL 2021: मयंक अग्रवाल ने ठोका अर्धशतक, लेकिन मुश्किल में पंजाब किंग्स

PBKS vs DC Live Score In Hindi: IPL 2021 में पंजाब किंग्स ने अभी तक सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 5 मैच अपने नाम कर चुकी है.

PBKS vs DC Live Score, IPL 2021: मयंक अग्रवाल ने ठोका अर्धशतक, लेकिन मुश्किल में पंजाब किंग्स
PBKS vs DC Live Score IPL 2021

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 29वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच से ठीक पहले पंजाब को झटका लगा है. टीम के कप्तान केएल राहुल पेट की तकलीफ के कारण मैच से बाहर हो गए हैं. उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में उनकी जगह मयंक अग्रवाल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. मयंक के सामने जीत के सिलसिले को जारी रखने की चुनौती होगी, लेकिन दिल्ली से पार पाना आसान नहीं है. दिल्ली के पास आज का मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर जाने का मौका है.

LIVE Cricket Score & Updates

  • 02 MAY 2021 08:54 PM (IST)

    पंजाब को मिला अच्छा ओवर

    img

    मयंक ने अब रनों की रफ्तार बढ़ानी शुरू कर दी है और टीम के लिए जरूरी रन बटोर लिए हैं. इशांत के ओवर में चौके से अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद मयंक ने वाइड लॉन्ग ऑफ के पार छक्का भी ठोक दिया. पंजाब के लिए ये ओवर अच्छा साबित हुआ और इससे टीम को 160 तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

    16वें ओवर से आए 15 रन, PBKS- 117/4

  • 02 MAY 2021 08:51 PM (IST)

    मयंक का अर्धशतक

    img

    मयंक अग्रवाल ने एक जुझारू पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया है. 16वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक ने स्क्वायर लेग पर चौका जमाकर 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. मयंक ने इस पारी में अभी तक 4 चौके और 1 छक्का जमाया है.

    • 02 MAY 2021 08:49 PM (IST)

      पंजाब के 100 रन पूरे

      img

      पंजाब के 100 रन पूरे हो गए हैं. कगिसो रबाडा के ओवर में मयंक ने मिडविकेट के पार छक्का जड़कर टीम के 100 रन पूरे किए. पंजाब को आखिरी 5 ओवरों में ऐसे ही बड़े शॉट की जरूरत है.

      15वें ओवर से आए 12 रन, PBKS- 103/4

    • 02 MAY 2021 08:42 PM (IST)

      पंजाब मुश्किल में, हुड्डा रन आउट

      img

      पंजाब को चौथा झटका भी लगा है. दीपक हुड्डा रन आउट हो गए हैं. पंजाब की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मलान का विकेट गंवाने के बाद अक्षर के ओवर की तीसरी गेंद पर ही दीपक हुड्डा रन आउट हो गए. मयंक ने एक्सट्रा कवर्स पर गेंद को ड्राइव किया और रन के लिए दौड़ पड़े. हुड्डा क्रीज से बाहर थे, लेकिन रन नहीं लेना चाहते थे. मयंक को मना किए बगैर ही वह अपनी क्रीज के लिए वापस लौटे और मयंक भी उसी ओर दौड़ रहे थे. हेटमायर ने सीधा थ्रो अक्षर को फेंका और उन्होंने नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट कर दिया. दोनों बल्लेबाज एक ही क्रीज पर पहुंच गए, लेकिन इससे पहले ही रन आउट हो गए.

      हुड्डा ने 1 गेंद में बनाया 1 रन, 14 ओवर के बाद PBKS- 93/4

      • 02 MAY 2021 08:37 PM (IST)

        अक्षर ने मलान को किया बोल्ड

        img

        पंजाब ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल ने डेविड मलान को बोल्ड कर दिया है. अक्षर के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में मलान चूक गए और बोल्ड हो गए. मलान की आईपीएल में पहली पारी अच्छी नहीं रही.

        मलान ने 26 गेंदों में 26 रन बनाए

      • 02 MAY 2021 08:31 PM (IST)

        मलान के बल्ले से निकली बाउंड्री

        img

        काफी देर बाद पंजाब के लिए एक अच्छा ओवर आया है. इशांत शर्मा की अटैक पर वापसी हुई और इस बार मलान ने अपनी शॉट का दम दिखाया. मलान ने ओवर की दूसरी ही गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलकर 6 रनों के लिए भेज दिया. फिर ओवर की आखिरी गेंद बेहद खराब रही. लेग स्टंप पर इस शॉर्ट बॉल को मलान ने पुल किया और स्क्वायर लेग पर चौका हासिल कर लिया.

        12वें ओवर से आए 13 रन, PBKS- 78/2

        • 02 MAY 2021 08:26 PM (IST)

          आवेश का दमदार ओवर

          आवेश खान ने पहला ओवर महंगा निकलने के बाद दूसरे ओवर में अच्छी वापसी की है. आवेश अच्छी लाइन के साथ ही अच्छी रफ्तार भी दिखा रहे हैं और बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. मलान और मयंक को इस ओवर में आवेश ने मौके नहीं दिए और एक जबरदस्त ओवर निकाला.

          11वें ओवर से आए सिर्फ 2 रन, PBKS- 65/2

        • 02 MAY 2021 08:23 PM (IST)

          अक्षर की किफायती गेंदबाजी जारी

          अक्षर पटेल की किफायती गेंदबाजी जारी है. अपने दूसरे ओवर में तो अक्षर ने मलान का विकेट लगभग हासिल कर ही लिया था. मलान के खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया. DC ने DRS लिया, जिसमें रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप पर लगती, लेकिन अंपायर्स कॉल होने के कारण मलान को राहत मिली.

          10वें ओवर से आए 2 रन, PBKS- 63/2

          • 02 MAY 2021 08:15 PM (IST)

            ललित की अच्छी गेंदबाजी

            ललित यादव ने एक बार फिर बेहतर गेंदबाजी की है. अपनी ऑफ स्पिन पर ललित ने पंजाब के धमाकेदार बल्लेबाजों को शॉट खेलने की छूट नहीं दी है. मलान और मयंक को सिंगल्स और डबल्स जरूर मिले हैं, लेकिन बाउंड्री फिलहाल नहीं मिल रही.

            9वें ओवर से आए 8 रन, PBKS- 61/2

          • 02 MAY 2021 08:11 PM (IST)

            पंजाब की धीमी बैटिंग

            पंजाब की पारी बेहद धीमी चल रही है. टीम ने 8वें ओवर में 50 रन पूरे किए हैं. रनरेट 7 से भी नीचे है और 2 विकेट गिर चुके हैं. फिलहा क्रीज पर डेविड मलान और मयंक अग्रवाल हैं. दोनों के बीच एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद पंजाब को है.

            8वें ओवर से आए 6 रन, PBKS- 53/2

          • 02 MAY 2021 08:00 PM (IST)

            रबाडा ने किया गेल को बोल्ड

            img

            रबाडा ने पंजाब को दूसरा झटका भी दिया है. इस बार क्रिस गेल बोल्ड होकर लौट गए हैं. गेल ने रबाडा के ओवर की पहली गेंद पर छक्का जमाया, लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. रबाडा की ये गेंद फुल टॉस थी, लेकिन गेल रफ्तार के कारण चूक गए और स्टंप जमीन पर बिखर गए.

            गेल ने 9 गेंदों में बनाे 13 रन, 6 ओवर के बाद PBKS- 39/2

          • 02 MAY 2021 07:59 PM (IST)

            आवेश की महंगी शुरुआत

            img

            दिल्ली के लिए इस सीजन में अच्छे साबित हुए आवेश खान का आज पहला ओवर महंगा साबित हुआ. पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आवेश पर पहले गेल ने लॉन्ग ऑफ पर चौका ठोका. फिर आखिरी गेंद को मयंक ने कवर्स के ऊपर से खेलकर चौका बटोर लिया.

            5वें ओवर से आए 11 रन, PBKS- 29/1

          • 02 MAY 2021 07:49 PM (IST)

            पंजाब को पहला झटका, प्रभसिमरन आउट

            img

            कगिसो रबाडा ने अपने पहले ही ओवर में पंजाब को झटका दिया है. प्रभसिमरन आउट होकर लौट गए हैं. लगातार गेंदों को लपेटने की कोशिश कर रहे प्रभसिमरन रबाडा की गेंद को सही से टाइम नहीं कर सके और मिड ऑफ पर खड़े स्टीव स्मिथ ने अपनी बाईं और एक अच्छा कैच लपका.

            प्रभसिमरन ने 16 गेंदों में बनाए 12 रन, 4 ओवर के बाद PBKS- 18/1

          • 02 MAY 2021 07:46 PM (IST)

            मयंक को जीवनदान, प्रभसिमरन का सिक्सर

            img

            पंजाब के लिए तीसरा ओवर अच्छा रहा. इशांत के इस ओवर में मयंक अग्रवाल को एक बड़ा जीवनदान मिला. मयंक का ऑफ स्टंप के बाहर मारा शॉट डीप पॉइंट पर खड़े आवेश खान की ओर तेजी से गया, लेकिन आवेश इस कैच को लपक नहीं पाए. अगली ही गेंद पर प्रभसिमरन ने कवर्स के ऊपर से छक्का ठोक दिया.

            तीसरे ओवर से आए 9 रन, PBKS- 15/0

          • 02 MAY 2021 07:40 PM (IST)

            स्टोइनिस का भी अच्छा ओवर

            दिल्ली की ओर से दूसरा ओवर भी कसा हुआ रहा. इस बार मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी के लिए आए और पंजाब के ओपनर सिर्फ सिंगल्स से ही खुद को संतुष्ट कर सके. टीम को अभी भी पहली बाउंड्री का इंतजार करना पड़ रहा है.

            दूसरे ओवर से आए सिर्फ 6 रन, PBKS- 6/0

          • 02 MAY 2021 07:36 PM (IST)

            मेडन ओवर से पंजाब की पारी शुरू

            पंजाब किंग्स की पारी शुरू हो गई है और टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं. दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहला ही ओवर मेडन निकाला. इशांत ने प्रभसिमरन के सामने सीधे विकेट की लाइन पर लगातार गेंदबाजी की और कोई रन हासिल नहीं करने दिया.

          • 02 MAY 2021 07:12 PM (IST)

            PBKS vs DC: आज की प्लेइंग इलेवन

            पंजाब किंग्स

            मयंक अग्रवाल (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), क्रिस गेल, डाविड मलान, दीपक हुड्डा, शाहरूख़ खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत ब्रार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्‍नोई, रायली मेरेडिथ

            दिल्ली कैपिटल्स

            ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, ललित यादव, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, आवेश ख़ान

          • 02 MAY 2021 07:09 PM (IST)

            दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

            दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कोलकाता को हराने वाली प्लेइंग इलेवन ही इस मैच में उतर रही है.

            वहीं पंजाब की टीम में दो बदलाव है. राहुल की जगह मयंक तो टीम में आए ही हैं, लेकिन अभी तक फ्लॉप साबित हुए निकोलस पूरन की डेविड मलान को पहली बार IPL में मौका मिला है.

          • Source=https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/pbks-vs-dc-live-score-ipl-2021-match-scorecard-online-narendra-modi-stadium-ahmedabad-in-hindi-punjab-kings-vs-delhi-capitals-640151.html

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------