PBKS vs DC Live Score In Hindi: IPL 2021 में पंजाब किंग्स ने अभी तक सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 5 मैच अपने नाम कर चुकी है.
PBKS vs DC Live Score IPL 2021
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 29वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच से ठीक पहले पंजाब को झटका लगा है. टीम के कप्तान केएल राहुल पेट की तकलीफ के कारण मैच से बाहर हो गए हैं. उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में उनकी जगह मयंक अग्रवाल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. मयंक के सामने जीत के सिलसिले को जारी रखने की चुनौती होगी, लेकिन दिल्ली से पार पाना आसान नहीं है. दिल्ली के पास आज का मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर जाने का मौका है.
LIVE Cricket Score & Updates
- 02 MAY 2021 08:54 PM (IST)
पंजाब को मिला अच्छा ओवर
- 02 MAY 2021 08:51 PM (IST)
मयंक का अर्धशतक
- 02 MAY 2021 08:49 PM (IST)
पंजाब के 100 रन पूरे
- 02 MAY 2021 08:42 PM (IST)
पंजाब मुश्किल में, हुड्डा रन आउट
- 02 MAY 2021 08:37 PM (IST)
अक्षर ने मलान को किया बोल्ड
- 02 MAY 2021 08:31 PM (IST)
मलान के बल्ले से निकली बाउंड्री
- 02 MAY 2021 08:26 PM (IST)
आवेश का दमदार ओवर
- 02 MAY 2021 08:23 PM (IST)
अक्षर की किफायती गेंदबाजी जारी
- 02 MAY 2021 08:15 PM (IST)
ललित की अच्छी गेंदबाजी
- 02 MAY 2021 08:11 PM (IST)
पंजाब की धीमी बैटिंग
- 02 MAY 2021 08:00 PM (IST)
रबाडा ने किया गेल को बोल्ड
- 02 MAY 2021 07:59 PM (IST)
आवेश की महंगी शुरुआत
- 02 MAY 2021 07:49 PM (IST)
पंजाब को पहला झटका, प्रभसिमरन आउट
- 02 MAY 2021 07:46 PM (IST)
मयंक को जीवनदान, प्रभसिमरन का सिक्सर
- 02 MAY 2021 07:40 PM (IST)
स्टोइनिस का भी अच्छा ओवर
- 02 MAY 2021 07:36 PM (IST)
मेडन ओवर से पंजाब की पारी शुरू
- 02 MAY 2021 07:12 PM (IST)
PBKS vs DC: आज की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स
दिल्ली कैपिटल्स
- 02 MAY 2021 07:09 PM (IST)
दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
Please do not enter any spam link in the comment box.