उदयपुरा तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास ने अनेक गांव में पहुंचकर करवाई मुनादी। नगर एवं गांव की व्यवस्थाओं पर 24 घंटे रखे हुए हैं पेनी नजर।
Type Here to Get Search Results !

उदयपुरा तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास ने अनेक गांव में पहुंचकर करवाई मुनादी। नगर एवं गांव की व्यवस्थाओं पर 24 घंटे रखे हुए हैं पेनी नजर।

उदयपुरा तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास ने अनेक गांव में पहुंचकर करवाई मुनादी। नगर एवं गांव की व्यवस्थाओं पर 24 घंटे रखे हुए हैं पेनी नजर।
रायसेन से राकेश मालवीय की रिपोर्ट 
 1 मई 2021
उदयपुरा। उदयपुरा तहसील दार सुनील कुमार प्रभास ने गांव गांव जाकर मुनादी करवाते हुए लॉकडाउन की सूचना दी। इस दौरान अति आवश्यक वस्तुएं की दुकानों को छूट रहेगी।लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अस्थाई जेल भेजने की बात कही। बेवजह घरों से ना निकले गांव में किसी भी प्रकार के आयोजन जैसे तेरहवी,विवाह आदि ना करने की समझाइश भी दी गई। इस दौरान तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास ने कहा कि कोरोना से बचने का मास्क एक मात्र कारगर उपाय है। इसलिए आमजन मास्क को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य रूप से हिस्सा बना लें। तहसीलदार ने गांव के कोटवारों को निर्देश दिए कि सुबह शाम लोगों को जागरूक करें एवं बेबजह गांव में घूमने वाले लोगों को रोक टोक अभियान के तहत घरों में जाने की समझाइश दें। वही एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं आंगनबाड़ी एवं सचिव को भी निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति गांव में कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसे गांव में बने ही आइसोलेशन सेंटर मै रख कर दवाइयां उपलब्ध कराएं। आवश्यक होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा भेजने की सलाह दें।तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास ने सचिवों से भी कहा कि आप भी लगातार गांव को सैनिटाइज करते रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------