शिवराज सरकार DSP के खाली पदों पर 160 TI को प्रभार देगी; नोटिफिकेशन जारी, हकीकत 1080 में से सिर्फ 250 तक ही प्रमोट हो पाएंगे
![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202105/1620041249.jpg)
करीब एक महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने घोषणा की थी
मध्यप्रदेश में प्रमोशन की राह देख रहे पुलिस इंस्पेक्टर (TI) के लिए अच्छी खबर है।शिवराज सरकार ने उन्हें प्रमोट कर खाली पड़े DSP के पद का प्रभार दिए जाने संबंधी नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया है। शिवराज ने करीब एक महीने पहले इसकी घोषणा मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम में कही थी।
हालांकि अभी सिर्फ 160 को ही यह प्रभार दिया जाएगा। संख्या के आधार पर हकीकत यह है कि 1080 में से सिर्फ 250 ही पदोन्नत हो पाएंगे, क्योंकि इतने ही पद खाली हैं। हालांकि पदोन्नत अफसर वेतन और भत्ते के लिए दावा नहीं कर सकेंगे।
यह कहा गया निर्देश में
आदेश में कहा गया है कि TI से DSP के पद का प्रभार पाने वाले अधिकारी वरिष्ठा, वेतन या भत्ते का दावा नहीं कर सकेंगे। जब तक वे इस पर कार्य करेंगे, तब तक DSP की श्रेणी की वर्दी धारण कर सकेंगे। ऐसा कार्यवाहक DSP सभी शक्तियों का प्रयोग करेगा, जब तक वह उस पद पर रहता है।
हकीकत
DSP के कुल 344 पद खाली हैं।
225-250 को ही प्रमोशन से भरा जा सकता है।
करीब 100 पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
6 साल की सर्विस वाले TI को DSP बनने पात्रता।
वर्तमान में 1080 TI 6 साल की सर्विस पूरी कर चुके।
Please do not enter any spam link in the comment box.