टीआई मांगीलाल (एम.एल) भाटी के कार्यकाल में आम जनता में खुशी की लहरपुलिसकर्मी भी उनकी कार्यशैली से हैं खुश
Type Here to Get Search Results !

टीआई मांगीलाल (एम.एल) भाटी के कार्यकाल में आम जनता में खुशी की लहरपुलिसकर्मी भी उनकी कार्यशैली से हैं खुश

टीआई मांगीलाल (एम.एल) भाटी के कार्यकाल में आम जनता में खुशी की लहर
पुलिसकर्मी भी उनकी कार्यशैली से हैं खुश
अभिषेक मालवीय गैरतगंज Editor in Chief
रायसेन/ रायसेन जिले के थाना सांची की पहचान बन रहे थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी सांची में माहौल बहुत अच्छा बना हुआ है लोकडाउन का लोग बखूबी पालन कर रहे हैं पुलिस कि बिना शक्ति के लोगों का अपने घरों में रहना बिना कोई बल के लॉकडाउन का पालन करना। थाना प्रभारी भाटी को अच्छी तरीके से आता है कि किस तरीके से किस व्यक्ति को संभाला जा सकता है। बता दें कि लगभग 8 महीने से सांची थाने में पदस्थ है थाना प्रभारी एवं उनके सांची थाने में आते ही कुछ ही दिन लगे उनको सांची एवं ग्रामीण क्षेत्रों को समझने में, पिछले लोगडाउन में टीआई भाटी ने अच्छी मेहनत कर लोगों को समझाया कि लॉकडाउन क्या है एवं इसका उल्लंघन करने पर क्या-क्या जुर्माना लगेगा एवं कोरोना का कहर किस तरीके से पूरे शहर जिले व प्रदेश भर में फैल रहा है सांची टीआई भाटी द्वारा  एक बार मेहनत करने पर अब इस बार के लोगडाउन में उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ रही है क्योंकि लोगो को पहले से ही जागरूक कर दिया गया है भाटी द्वारा, बता दें कि 3 मई 2021 को सांची थाना प्रभारी एम.एल भाटी का जन्मदिन है इस दौरान भाटी द्वारा कहा गया कि मैं अपना जन्मदिन इस बार नहीं बनाऊंगा क्योंकि लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में है बा दिन-रात कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे हैं इस दौरान मेरा जन्मदिन बनाना जायज नहीं लोगों की खुशी ही मेरी खुशी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------