दिल्ली की निर्भया कांड के जैसा कांड रायसेन के पत्रकार के साथ होने से बचा
अभिषेक मालवीय गैरतगंज Editor in Chief
रायसेन/मामला है मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से जहां रायसेन के पत्रकार तिलक शाक्या अपनी समस्या लेकर पहुंचे सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खत्री एवं डॉ एम एल अहिरवार के पास
वैसे तो जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर को भगवान माना जाता है अगर ऐसे में भगवान ही हैवान बन जाए तो क्या किया जाए
तिलक शाक्या के साथ जो घटित हुआ वह बहुत ही शर्मनाक है बता दें कि सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री वर्तमान में रायसेन में पदस्थ है जो की स्वास्थ्य व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं रात्रि के समय तिलक शाक्या द्वारा स्वास्थ्य के सिलसिले में डॉक्टर साहब से मिलना चाहा तो डॉक्टर दिनेश खत्री एवं उनके साथी लोहे की रॉड लेकर तिलक शाक्या को गंदी गंदी गालियों के साथ गुप्तांग पर लोहे की राड डालने की कोशिश की यह तो अच्छा हुआ कि तिलक शाक्या ने हलचल दिखाई जिसके चलते लोहे की रॉड गुप्तांग में जाने से बची बा अपनी जान बचाकर पत्रकार तिलक शाक्या वहां से भाग निकले
एक तरफ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्तियों पर 50000 का जुर्माना एवं 3 साल के लिए जेल होगी मूवी 24 घंटे के अंदर अंदर कार्रवाई करी जाएगी
पर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं करी गई क्या कारण है इससे जिले भर के एवं प्रदेश भर के पत्रकार आक्रोश में है व जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं अगर कार्यवाही नहीं की गई तो सभी पत्रकार गण उग्र आंदोलन करेंगे
Please do not enter any spam link in the comment box.