जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित देहगांव मैं किसान परेशान किसानों के साथ भेद-भाव एवं रिश्वतखोरी
Type Here to Get Search Results !

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित देहगांव मैं किसान परेशान किसानों के साथ भेद-भाव एवं रिश्वतखोरी

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित देहगांव मैं किसान परेशान किसानों के साथ भेद-भाव एवं रिश्वतखोरी
अभिषेक मालवीय गैरतगंज 
गैरतगंज/ रायसेन जिले के तहसील मुख्यालय गैरतगंज के अंतर्गत वाले तहसील टप्पा देवनगर (देहगाव) का मामला जहां किसान बड़े परेशान एवं लाचार से देखे जा रहे हैं जो अपने घर को छोड़ ऐसी कोरोना महामारी में लॉकडाउन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा-देहगांव (प्रबंधक हरेंद्र सिंह) के चक्कर पर चक्कर लगाए जा रहे हैं पर इनके पैसे नहीं निकल रहे किसानों का कहना है कि तीन-चार दिनों से ही हम लाइन में लगे हैं हमारी पासबुकों की गड्डियां बनाकर बैंक के कर्मचारी रखे हुए हैं पर अभी तक हमारा नंबर नहीं लग रहा और लगे भी तो कैसे क्योंकि बड़े-बड़े किसानों के पैसों को तुरंत निकाल दिया जाता है क्योंकि वह एक बार के निकालने पर ₹500 देते हैं छोटे किसान ₹500 नहीं दे पाते हैं तो उनको 3 से 4 दिन और भी अधिक दिनों तक यहां के कर्मचारी परेशान करते हैं बा यह कहते हैं कि सर्वर नहीं आ रहा पैसे खत्म हो गए बा किसानों का कहना है कि ऐसे कोरोना संक्रमण के दौर में हम सभी लोग इस बैंक के चक्कर काट रहे हैं बा दिन बा दिन संख्या किसानों की बढ़ती ही जा रही है और यहां के कर्मचारी अधिकारी पहचान पहचान कर पैसे दे रहे हैं जो उनको ₹500 देता है उनके पैसे निकाल देते हैं और बाकी किसानों को दिन-ब-दिन पागल बनाया जाता है वहीं एक धनियाखेङी निवासी महिला काफी दिनों से परेशान है जो रोज सुबह आती है और शाम को अपने घर चली जाती है क्योंकि उनके अभी तक पैसे नहीं निकाले गए इतने सारे किसानों में एक महिला भटकती देखी जा रही है सवाल यह उठता है कि इतने सारे किसानों में एक बुजुर्ग महिला के पैसे क्यों नहीं निकाले गए क्या यही नियम बनाया गया है
बता दें कि आज किसान बहुत परेशान होकर बैंक के सामने हंगामा करने पर मजबूर हुए अपनी शिकायत लेकर अधिक संख्या में देवनगर थाने पहुंचे ब पहुंचकर अपनी परेशानी बताई वर्तमान थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा द्वारा समझा-बुझाकर किसानों को शांत कराया एवं स्टाफ कम होने के कारण घर जाने को कहा
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------