°कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने पूरी गंभीरता से दायित्वों का निर्वहन करें- स्वास्थ्य मंत्री
°स्वास्थ्य मंत्री ने किल कोरोना अभियान की सतत् मॉनीटरिंग के दिए निर्देश
°स्वास्थ्य मंत्री ने गैरतगंज में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को दिए निर्देश
अभिषेक मालवीय गैरतगंज
गैरतगंज/रायसेन जिले के तहसील मुख्यालय गैरतगंज में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर अनुभाग में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु की जा रही गतिविधियों तथा वैक्सीनेशन की जानकारी ली।
स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार, कोविड वैक्सीनेशन, किल कोरोना अभियान, कोरोना कर्फ्यू का पालन तथा उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए मरीजों का त्वरित एवं समुचित उपचार करने और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी जबावदारी का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है।
लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए नगरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि बीमार लोगों का त्वरित उपचार प्रारंभ किया जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने सर्वे कार्य की सतत् मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि संदिग्ध एवं संक्रमित मरीजों से लगातार बातचीत कर उनके उपचार के बारे में जानकारी ली जाए।
साथ ही उनका मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें योग करने के लिए भी प्रेरित किया जाए।
"गढ़ी में कोविड केयर सेंटर तथा देवनगर में स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण"
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज तहसील के गढ़ी में कोविड केयर सेंटर तथा देवनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अमले से उपचार संबंधी व्यवस्थाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य अमले को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सतर्कता बरतते हुए पूरी निष्ठा, लगन और सेवाभाव से मरीजों का समुचित ईलाज करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो एवं यहां आने वाले मरीजों का मनोबल बढ़ाते हुए त्वरित ईलाज किया जाए।
देवनगर उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मंत्री ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दो ऑक्सीजन कंट्रक्शन मसीने एवं जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल को प्राप्त उपलब्ध कराने की घोषणा की
Please do not enter any spam link in the comment box.