ग्राम पंचायत कालू खेड़ी के ग्राम रोजगार सहायक की ब्लास्टिंग मशीन, बता रहे भाई की
मामला अवैध ब्लास्टिंग से उड़ने वाले पत्थर से गेहूं उपार्जन केंद्र प्रभारी की मौत का
उज्जैन/घटिया। बीते सोमवार को घटिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कालू खेड़ी में स्थित गेहूं उपार्जन केंद्र पर उपार्जन का कार्य चल रहा था। उपार्जन केंद्र प्रभारी लक्ष्मण सिंह उपार्जन केंद्र के पास में ही चद्दर के शेड में बैठे हुए थे इसी दौरान ग्राम पंचायत द्वारा कालू खेड़ी द्वारा कराए जा रहे कुआं निर्माण के दौरान अवैध ब्लास्टिंग हुई और इससे एक पत्थर उड़कर चद्दर के शेड को तोड़ता हुआ उपार्जन केंद्र प्रभारी के सिर में लगा जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के अंतर्गत जो कूप निर्माण करवाया जा रहा है। उसमें जिस ब्लास्टिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है वह ट्रैक्टर एवं मशीन ग्राम पंचायत कालू खेड़ी के ही रोजगार सहायक राजेंद्र सिंह की बताई जा रही है। जबकि ग्राम पंचायत के सरपंच सत्यनारायण त्रिवेदी इस ट्रैक्टर मशीन को उनके भाई की बता रहे हैं। हैरानी वाली बात यह है कि बगैर लाइसेंस के चलने वाली ट्रैक्टर मशीन से ब्लास्टिंग की जा रही थी। जबकि ब्लास्टिंग के पहले विधिवत अनुमति ली जाना आवश्यक थी।
जांच हो तो कई मामले और सामने आएंगे
मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कालू खेड़ी में कूप निर्माण के नाम पर शासन को चुना लगाया जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि निजी जमीन में सामुदायिक कूप निर्माण के नाम से शासन को गुमराह किया जा रहा था। चर्चा के दौरान ग्रामीण जन बताते हैं कि मनरेगा के दौरान जितने कूप निर्माण हुए हैं उनकी जांच की जाए तो कई धांधली उजागर हो जाएगी। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत द्वारा कई पुराने को मरम्मत के द्वारा नवीन बता दिया जाता है।
Please do not enter any spam link in the comment box.