![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202105/dhawan.jpg)
मुम्बई । सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं। भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। वहीं नियमित कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की तैयारी के कारण इस सीरीज से बाहर रहेंगे। ऐसे में तय है कि इस दौरे में कई युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का अवसर मिलेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धवन को श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है। धवन ने हाल ही में स्थगित हुए आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया थ। धवन के अलावा श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या भी कप्तानी की दौड़ में हैं हालांकि हाल ही में श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी हुई है। ऐसे में उनका इस दौरे के पहले पूरी तरह फिट होना संभव नहीं है। धवन के लिए पिछले कुछ महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हिसाब से आसान नहीं रहे हैं। उन्होंने तीन साल पहले अंतिम टेस्ट खेला था। यानी वे टेस्ट टीम की रेस से पहले ही बाहर हो गये हैं। पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन को शुरुआत का मौका मिला। वे सिर्फ 4 रन बना सके थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया और अगले चारों टी20 मैच वे नहीं खेल सके।
श्रीलंका दौरे के लिए दावेदार खिलाड़ी- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, देवदत पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, संजू सैमसन, मनीष पांडे, ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, खलील अहमद, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और राहुल चाहर।
Please do not enter any spam link in the comment box.