![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202105/download_5-6.jpg)
भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया की 5वीं मंजिल से सोमवार को एक कोविड संक्रमित ने छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई। उसे रविवार शाम 5.52 बजे भर्ती कराया गया था। वह ब्लॉक नंबर 6 की कोविड यूनिट- 2 में रखा गया था। फिलहाल उसके सुसाइड करने की वजह पता नहीं चल सकी है।
टीआई कोहेफिजा अनिल बाजपेयी ने बताया, 'मृतक की पहचान रहीश शेख के रूप में हुई। घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है। अस्पताल प्रबंधन से जानकारी जुटाई जा रही है। उनसे जानकारी मिलने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। प्रोटोकाॅल के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों का पोस्टमाॅर्टम नहीं कराया जा सकता, लेकिन मेडिकोलीगल की मदद लेंगे।
हफ्तेभर में कोरोना मरीज के कूदकर जान देने का दूसरा केस
भोपाल में कोरोना मरीज के अस्पताल से कूदकर जान देने का यह दूसरा मामला है। इससे करीब 6 दिन पहले इंदौर रोड स्थित चिरायु अस्पताल की पांच मंजिल से कोरोना मरीज ने कूदकर जान दे दी थी।
Please do not enter any spam link in the comment box.