![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202105/98_1620477077.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल के निमंत्रण पर मोदी बैठक में शामिल हो रहे हैं। ऐसी बैठक इससे पहले सिर्फ एक बार और हुई है। बैठक की मेजबानी पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा करेंगे।
इन विषयों पर बातचीत होगी
बैठक में कोविड महामारी से निपटने, स्वास्थ्य के मुद्दे पर सहयोग, भारत और यूरोपीय संघ के आर्थिक साझेदारी मजबूत करने और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। भारत और यूरोपीय संघ के नेताओं की यह बैठक रीजनल डेवलपमेंट के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण। 2020 में हुए 15वें भारत और यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के बाद हो रही इस बैठक से आपसी संबंधों में आई तेजी आएगी। बैठक दुनिया के 2 सबसे बड़े लोकतांत्रिक भू-भागों के बीच साझेदारी को बढ़ाएगी। इसका असर अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश पर भी पड़ेगा।
दोनों देशों के बीच साझेदारी मजबूत होने के अवसर
बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने संयुक्ट बयान भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों में भारत की प्रमुख भूमिका रही है। आने वाले सालों में इसका और विस्तार किया जाएगा। दोनों देशों के बीच साझेदारी मजबूत होने से यूरोप को अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में विविधता कायम रखने में मदद मिलेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.