देश के 14 राज्यों में महामारी घोषित की गई ब्‍लैक फंगस, गुजरात में सबसे ज्यादा 2281 के
Type Here to Get Search Results !

देश के 14 राज्यों में महामारी घोषित की गई ब्‍लैक फंगस, गुजरात में सबसे ज्यादा 2281 के

 

नई दिल्‍ली । देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ती दिख रही हो, लेकिन ब्‍लैक फंगस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। देश में ज्‍यादातर राज्‍यों में ब्‍लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि हरियाणा, गुजरात, यूपी और पंजाब समेत देश के 14 राज्‍यों ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है। ब्‍लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्‍यों से उचित कदम उठाने को कहा है।  ब्लैक फंगस से सबसे ज्‍यादा गुजरात प्रभावित दिखाई देता है। गुजरात में इस बीमारी की चपेट में अब तक 2281 लोग चुके हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 2000 केस, आंध्र प्रदेश में 910 मामले, मध्यप्रदेश में 720 केस, राजस्थान में 700, कर्नाटक में 500, दिल्ली में 197, यूपी में 124, तेलंगाना में 350, हरियाणा में 250, पश्चिम बंगाल में 6 और बिहार में 56 मामले सामने आए हैं। ब्‍लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, यूपी, हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, तेलांगना, हिमाचल प्रदेश, बिहार और पंजाब समेत 14 राज्‍यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि जिस भी बीमारी को सरकार की ओर से महामारी घोषित दिया जाता है, उसका पूरा डाटा तैयार करना होता है। इसके बाद बीमारी के केस, दवा और उससे होने वाली मौत का आंकड़ा रखना जरूरी हो जाता है। सभी मामलों की रिपोर्ट चीफ मेडिकल ऑफिसर को देनी होती है। साथ ही केंद्र सरकार और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी की गाइडलाइंस का पालन करना होता है। 

source=https://pradeshlive.com/news.php?id=black-fungus-declared-epidemic-in-14-states-of-the-country-highest-number-of-2281-cases-in-gujarat-298365

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------