Whatsapp पर नंबर सेव किए बिना ऐसे भेजें किसी को भी मैसेज, यहां जानें आसान तरीका
इंटरनेट पर WhatsApp की काफी संख्या में ट्रिक्स मौजूद हैं। आज हम आपको इनमें से एक खास ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए ही उस पर मैसेज भेज सकेंगे। आइए जानते हैं व्हाट्सएप की खास ट्रिक के बारे में नई दिल्ली, टेक डेस्क। हम सभी अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से जुड़े रहने के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें उन कॉन्टैक्ट्स को भी मैसेज भेजना पड़ता है, जिनके नंबर हमारी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं होते हैं। आमतौर पर व्हाट्सएप के प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है, जिसके जरिए नंबर सेव किए बगैर ही मैसेज भेजा जा सके। लेकिन हम आपको आज एक खास ट्रिक की जानकारी देने जा रहे हैं। इसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए ही मैसेज भेज सकेंगे।
ये भी पढ़ें - 5G टेक्नोलॉजी के आने से हमारे जीवन में किस तरह का आएगा बदलाव
नई टेक्नोलॉजी वाला ये 1Gbps राउटर स्लो
बिना नंबर सेव किए ऐसे भेंजे मैसेज
सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर वेब ब्राउजर ओपन करें। अब https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी करके पेस्ट करें। पेस्ट करने से पहले आप XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस यूजर का नंबर एंटर करें, जिसे आप मैसेज सेंड करना चाहते हैं। लिंक को ब्राउजर में डालने के बाद एंटर करें। अब नीचे Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होगा। इसके नीचे Message लिखा होगा। जब आप Message पर क्लिक करेंगे तो आपको Looks like you don't have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा दिखाई देगा। आप चाहें तो WhatsApp अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर WhatsApp Web से भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह चैट भी दूसरी चैट्स की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगी। इस ट्रिक के जरिए एक बार में केवल एक ही यूजर को मैसेज भेज पाएंगे।
https://m.jagran.com/lite/technology/tech-guide-how-to-send-message-without-adding-number-in-whatsapp-full-process-is-here-21529429.html
Wow..Amazing blog.. This blog is very helpful for me. Thanks for sharing this information with us. I really appreciate your work.If you require about GST Registration Consultants in bangalore | Auditors in bangalore please click on it.
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in the comment box.