हमारी संस्कृति हजारों वर्षों से चली आ रही है इसको मिटाने की धारणा रखने वाले खुद मिटते चले गए-
मण्डीदीप – नगर के वार्ड २३ में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगन में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा आयोजित सात दिवसीय बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के अवसर पर बुधवार को परिषद् से मध्य-भारत प्रांत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश उपाध्याय ने अपने संबोधन में हिंदू संस्कृति के विषय में शिक्षार्थियों को संबोधित किया | उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों से हिंदू संस्कृति की परम्पराएं अविरल चली आ रही हैं | वि-धर्मियों ने अनेकों बार हमारी इस सभ्य संस्कृति को मिटाने के प्रयास किये लेकिन वर्षों से चली आ रही इस संस्कृति को मिटाने की धारणा रखने वाले खुद मिट गए l ध्यान रहे हमारी संस्कृति का जन्म नहीं हुआ है इसलिए इसका अंत संभव नहीं | स्वामी रामतीर्थ महाराज तथा स्वामी विवेकानंद के शिकागो यात्रा यात्रा का व्रतांत सुनाते हुए कहा हमारी संस्कृति अजर और अमर है, कोई कितने ही प्रयास कर लें इसे मिटा नहीं सकते | इस अवसर पर विश्व-हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, बजरंग दल के प्रांत संयोजक तथा वर्ग अधिकारी सुशील सुडेले सहित शिक्षार्थी उपस्थित रहे |
Please do not enter any spam link in the comment box.