प्रेम-प्रसंग का मामला:प्रेमिका के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे, इसलिए खुद के पेट में चाकू मार लिया
इंदौर
![](https://images.bhaskarassets.com/thumb/600x450/web2images/521/2021/04/28/origorig0521murder916063431301610145032-1_1619571530.jpg)
उसे पहले जिला अस्पताल, फिर एमवायएच ले जाया गया। यहां आकाश ने बयानों में बताया उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग है, लेकिन युवती के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हैं, इसलिए उसने खुद को चाकू मार लिया। डॉक्टरों ने बताया युवक का सर्जिकल आईसीयू में उपचार चल रहा है।
इसी तरह 10.30 बजे टीआई को सूचना मिली आकाश नगर के मैदान पर एक युवक की कोरोना से मौत हो गई। इस पर शव को चेक किया तो उसकी सांसें चल रही थीं। भूख-प्यास से परेशान होकर वह अधमरी हालत में पड़ा था। उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि अभी उसे होश नहीं आया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.