कोरोना काल में ऐसी सेवा जरूरी:इंदौर चूड़ी खरीदने आया फिरोजाबाद का व्यापारी लॉकडाउन के कारण लॉज में फंसा, न खाने को था, ना घर जाने के लिए रुपए, फिर ऐसे पहुंचा अपने घर
![व्यापारी को न सिर्फ खाना दिया गया, उसके घर जाने की व्यवस्था भी टीम ने की। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/thumb/600x450/web2images/521/2021/04/26/45_1619418752.jpg)
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि फिराजाबाद में बाजारों में घूमकर चूड़ी का व्यापार करने वाला सत्यपाल सिंह यादव कुछ दिन पहले चूड़ियां खरीदने इंदौर आया था। वह रानीपुरा इलाके में झंडा चौक स्थित मदनी लॉज में ठहरा। यहां लॉकडाउन लगने से अटक गया। दो दिन पहले रुपए खत्म हो जाने और खाने-पीने की व्यवस्था लॉज में न होने से वह परेशान हुआ। मदद के लिए झंडा चौक पुलिस चौकी पर पहुंचा और यहां सत्यकाम वालेंटियर पूनम गोयल को समस्या बताई।
पुलिस की ओर से गोयल ने सत्यपाल सिंह के लिए दो समय का शाकाहारी भोजन उपलब्ध करवाया और उनके परिवार वालों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित भेजने के लिए ट्रेन के टिकट की व्यवस्था करवाई। रविवार को सत्यपाल सिंह जैसे ही फिरोजाबाद स्थित गांव पहुंचे वैसे ही वहां से पूरे परिवार ने इंदौर पुलिस के कार्य और सत्यकाम वालेंटियर्स गोयल का आभार माना और यूपी पुलिस को भी ऐसे कार्य कर लोगों की मदद के लिए मांग की।
Please do not enter any spam link in the comment box.