गैरतगंज की गरीब पीड़ित महिला घूम रही न्याय की तलाश में स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान
Type Here to Get Search Results !

गैरतगंज की गरीब पीड़ित महिला घूम रही न्याय की तलाश में स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान

गैरतगंज की गरीब पीड़ित महिला घूम रही न्याय की तलाश में स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान
अभिषेक मालवीय गैरतगंज
गैरतगंज/ रायसेन जिले की जानी मानी गैरतगंज तहसील मैं ऐसी शिकायतों का आना आम बात हो गई जहां गरीब आदमी न्याय की तलाश में शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाता है। कहीं किसी की जमीन किसी के नाम पर करके रिकॉर्ड दुरुस्ती करण के लिए गरीब व्यक्तियों को महीनों सालों तक आगे पीछे घूमाते है वहीं रिश्वत ना देने पर फाइल को हाथ तक नहीं लगाते हैं।
ऐसा ही मामला रामप्यारी लोधी पति नन्हे लाल लोधी का है जोकि वार्ड नंबर 3 टेकापार कॉलोनी गैरतगंज जिला रायसेन के निवासी हैं यह एक बेहद गरीब स्थिति से गुजर रही है ब इनका मकान टूटा फूटा सा है इनके पति नन्ही लाल लोधी कई वर्षो पूर्व इनको छोड़कर कहीं चले गए बा उनका अता पता नहीं ऐसे में रामप्यारी बाई लोधी उनकी बेटी कल्पना लोधी दोनों ही इस छोटे से टूटे से इस घर में पिछले 25 30 सालों पूर्व से रह रहे हैं।
बता दें कि रामप्यारी लोधी पति नन्हे लाल लोधी द्वारा पिछले 25 30 साल पहले छोटे से मकान को ₹20000 में खरीदा जिसकी उनके पास स्टांप पर लिखा पढ़ी है बा मकान का टैक्स भी नगर परिषद गैरतगंज को वह बराबर कई सालों से भर्ती आ रही है बा इनके पास में बनी घरों की रजिस्ट्री की दिशाओं में भी इनका ही नाम आता है।
सरकार द्वारा शौचालय भी इनको प्राप्त हुआ है व इनकी मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास लिफ्ट में नाम भी आया है बा उसकी राशि निकाल कर पक्का घर बनाना चाहा पर एक गरीब व्यक्ति को कहां उठने दिया जाता है मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले घर पर  आपत्ति लगाई वही के ही निवासी संजय विश्वकर्मा ने जो कि बिजली विभाग में कार्यरत है बता दें कि संजय विश्वकर्मा ने रामप्यारी बाई पति नन्ही लाल लोधी के घर की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली
 रामप्यारी बाई लोधी बा पुत्री कल्पना लोधी द्वारा बताया जा रहा है कि संजय विश्वकर्मा ने 27,000 रुपए रिश्वत देकर सुबोध तिवारी द्वारा रजिस्ट्री करवाई इसकी शिकायत गरीब महिला रामप्यारी बाई लोधी द्वारा तहसील मुख्यालय गैरतगंज के तहसीलदार एवं एस डी एम महोदय को करी गई बा इनकी शिकायत लिखित नहीं ली गई वहीं परेशान होकर गैरतगंज थाने में इसकी लिखित शिकायत दी गई बा वहां से आश्वासन दिया गया कि इस पर कार्यवाही जरूर करी जाएगी  पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण महिला द्वारा 6 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय मंगल दरबार में अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर साहब के पास पहुंची रायसेन जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा कहां गया कि अगर जमीन आपकी है और उस पर कब्जा भी आपका है तो आप को न्याय जरूर मिलेगा । अब देखना यह है कि इस गरीब महिला को न्याय कब तक मिलता है
क्या ऐसे ही सरकारी पद पर रहकर संजय विश्वकर्मा जैसे लोग गरीबों को सताते रहेंगे मामला जांच का है

पीड़ित महिला-
 कृपया सही तरीके से इसकी जांच करी जाए बा ऐसे लोगों को जो धोखाधड़ी करते हैं इनको सजा मिलनी चाहिए अन्यथा मैं इसी घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दूंगी

पड़ोसियों का कहना है-
रामप्यारी बाई पिछले 25 30 साल से यही रह रही है बा इसका खुद का यह मकान है जो कि इस ने खरीदा था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------