चाकू लेकर घूम रहे आदतन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![](https://indiacitynews.com//ws/indiacitynewscom/news/202104/img1618685351775.jpg)
सलामतपुर रायसेन से अभिषेक मालवीय की रिपोर्ट
देर रात्रि सलामतपुर थाना अंतर्गत दीवानगंज तालाब के पास चाकू लेकर अपराध करने की नीयत से घूम रहे आदतन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को आरोपी का मेडिकल सहित गिरफ्तारी की पूरी प्रकिया सलामतपुर थाने में की गई। दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने बताया कि आरोपी अंकित नायक उर्फ मलिंगा पिता मानसिंह नायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर रात 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक चाकू लेकर अपराध करने की नीयत से नगर में घूम रहा है। रात ग्यारह बजे दीवानगंज तालाब के पास जैसे ही पुलिस पहुंची युवक पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से खटकेदार चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 65/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को शनिवार के दिन रायसेन न्यायालय में पेश किया गया। इस पूरी कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक जीतेंद्र, आरक्षक सुनील, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव सहित दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे की मुख्य भूमिका रही है। वहीं चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अंकित उर्फ मलिंगा पर सलामतपुर थाने में पहले से ही 3 अन्य अपराधिक मामले जिनमें जुआ एक्ट, एससीएसटी एक्ट व मारपीट के मामले दर्ज हैं। आरोपी आदतन अपराधी है। शुक्रवार रात्रि भी वह अपराध करने की नीयत से चाकू लेकर घूम रहा था। वो तो गनीमत रही कि पुलिस को सही समय पर सूचना मिल गई और आरोपी अंकित को घेराबंदी करके तत्काल गरफ्तार कर लिया गया वरना वह कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में था।
Please do not enter any spam link in the comment box.