भारत में कोरोना संकट दूर करने में इस टीके का हो सकता है महत्वपूर्ण योगदान
Apr 23, 2021
भारत के दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने जाइडस कैडिला की कोरोना की दवा विराफिन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है. कोरोना की यह दवा विराफिन सामान्य लक्षण वाले व्यस्क मरीजों के इलाज में काम आती है. जायडस कैडिला ने हाल ही में डीसीजीआई से विराफिन दवा के लिए मंजूरी मांगी थी.
कोरोना संक्रमण के मामूली लक्षण वाले मरीजों में शुरुआत से ही विराफिन देने पर इसका तेज असर देखा गया है और कोरोनावायरस संक्रमित मरीज गंभीर स्थिति में जाने से बच जाते हैं. किसी अस्पताल के मेडिकल स्पेशलिस्ट के प्रेस्क्रिप्शन के बाद विराफिन कोरोना मरीजों को मिल सकती है. कंपनी ने एक बयान में कहा विराफिन की एक सिंगल डोज कोरोना मरीजों के इलाज को और प्रभावी बना सकती है. जाइडस कैडिला की कोरोना मेडिसिन विराफिन एक सिंगल डोज दवा है, जिसकी मदद से कोरोना मरीजों के इलाज में काफी आसानी हो सकती है. कंपनी ने नियामक को दी गई जानकारी में कहा है कि कोरोना होने के बाद जल्द विराफिन देने से मरीज बहुत जल्दी रिकवर हो सकता है. इससे कई तरह की जटिलताएं भी दूर होंगी. विराफिन दवा अस्पताल में इलाज के लिए मेडिकल स्पेशिलिस्ट के पर्चे के बाद उपलब्ध हो सकेगी.
जायडस ने कहा है कि विराफिन को फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल में देने के बाद कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों में काफी सुधार हुआ है. ह्यूमन ट्रायल के दौरान ज्यादातर मरीजों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट सात दिनों में निगेटिव आ गई थी. विराफिन दवा तेजी से वायरस के संक्रमण को खत्म करने में मददगार साबित होती है. जायडस कैडिला ने विराफिन के ह्यूमन ट्रायल में देश के 20-25 सेंटर का इस्तेमाल
किया
है, विराफिन
के इस्तेमाल
के बाद
लोगों
को ऑक्सीजन
की जरूरत
भी नहीं
रह गई. इससे
यह संकेत
मिलता
है कि यह सांस
संबंधी
परेशानी
को दूर
करने
में
मदद
करता
है. कंपनी
ने कहा
है कि विराफिन
अन्य
वायरल
इंफेक्शन
के प्रति
भी काफी
प्रभावी
पाया
गया
है. कैडिला
हेल्थ
केयर
के प्रबंध
निदेशक
शर्विल
पटेल
ने कहा,
"कोरोना
संक्रमण
के बेहतर
प्रबंधन
के लिए
हमने
एक थेरेपी
पेश
करने
का फैसला
किया
है. यह कोरोना
पेशेंट
के लिए
बिल्कुल
सही
समय
पर आया
है और कोरोनावायरस
की लड़ाई
में
विराफिन
के उपयोग
से काफी
मदद
मिल
सकती
है."
https://bit.ly/3eyJHGV
Please do not enter any spam link in the comment box.