मण्डीदीप में 50 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर प्रारंभ
रायसेन जिले के मण्डीदीप में 50 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया गया है। बीएमओ मण्डीदीप डॉ अरविंद चौहान ने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में हल्के लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। ऐसे मरीजों जिनके घरों में होम आइशोलेशन में घरों में बुजुर्ग, गर्भवती महिला, बच्चे होने पर परेशानी हो रही है। साथ ही ऐसे पॉजिटिव मरीज जो होम आइसोलेशन में रह रहें हैं, उनके घरों में जगह नहीं है और उनको आवश्यकता है कि वह डॉक्टर की निगरानी में रखें जाएं, ऐसे मरीज इस सेंटर में आकर अपना बेहतर तरीके से इलाज करा सकेंगे। इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों को स्वास्थ्य वर्धक खाना उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही चिकित्सकों द्वारा लगातार मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी।
Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1025394&disid=2
Please do not enter any spam link in the comment box.