जिले में अब तक 4541 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले 3128 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार के बाद हुए स्वस्थ्य
Krishna Pandit KAPSसोमवार, अप्रैल 19, 2021
0
जिले में अब तक 4541 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले 3128 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार के बाद हुए स्वस्थ्य
जिले में 149 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 4541 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 3128 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार उपरांत स्वस्थ्य हो गए हैं। जिले में कुल 1360 एक्टिव केस है जिनका उपचार किया जा रहा है तथा 53 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मृत्यु हुई है।
जिले में अभी तक कुल 75518 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए जिनमें जिले के 3737 तथा जिले से बाहर 804 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव प्राप्त हुई। इसी प्रकार 69156 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है तथा 828 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इनके अतिरिक्त 671 सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं। होम कोरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल, व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.