4 लाख रुपए कीमत के 45 किलो गांजे सहित ट्रक जप्त |
गांजा तस्करी में 2 गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर ढीमरखेड़ा पुलिस ने की थी नाकाबंदी
पुलिस को देख तेज रफ्तार से ट्रक भगाने लगा चालक, पुलिस पार्टी ने पीछा कर पकड़े गांजा तस्कर
कटनी के के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत सिमरिया ठिर्री पुल के पास से पुलिस ने एक ट्रक से 45 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक में गांजा ले जा रहे चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सिहोरा की ओर से एक ट्रक ढीमरखेड़ा की ओर आ रहा है और जिसमें गांजा रखा हुआ। पुलिस टीम ने पौड़ी रोड पर नोकबंदी कर ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका और ट्रक तेज रफ्तार से भगाने लगा। पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा करते हुए उसे रोक लिया और उसमें सवार दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस टीम ने ट्रक से लगभग 45 किलो गांजा जप्त किया है। जिन दो आरोपियो को पुलिस ने पकड़ा है उनमें जबलपुर के सिंधी कैम्प निवासी संतोष यादव और बघेली निवासी रवि पटैल का नाम शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन हजार नकद राशि भी जप्त की गई है । बहरहाल ढीमरखेड़ा थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है । जिसमें गांजा तस्करी के पूरे रैकेट की जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.