रविवार को 220 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन |
जिला टीकाकरण अधिकारी ने दी जानकारी |
रविवार को जिले में निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों में कोविड-19 का वेक्सीनेशन कार्य किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि कटनी जिले में 18 अप्रैल को जिले में कुल 220 लाभार्थियों का वेक्सीनेशन किया गया है। 45 वर्ष व उससे अधिक आयु के 88 व्यक्तियों को फर्स्ट डोज तथा 12 को सेकेण्ड डोज का वेक्सीन लगाया गया है। इसी प्रकार सीनियर सिटिजन्स में 60 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के 46 लाभार्थियों को फर्स्ट्र डोज तथा 53 को सेकेण्ड डोज का कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया गया है। वहीं 4 फंटलाईन वर्कर्स को सेकेण्ड डोज का कोविड-19 वेक्सीनेशन किया गया है। साथ ही 17 फ्रंटलाईन वर्कर्स को फर्स्ट डोज लगाया गया है।
Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1025100&disid=26
Please do not enter any spam link in the comment box.