क्षेत्र के अधिकारियों, पत्रकारों के साथ कोविड-19 को लेकर मण्डीदीप में विधायक ने ली आपात बैठक।
Type Here to Get Search Results !

क्षेत्र के अधिकारियों, पत्रकारों के साथ कोविड-19 को लेकर मण्डीदीप में विधायक ने ली आपात बैठक।

क्षेत्र के अधिकारियों, पत्रकारों के साथ कोविड-19 को लेकर मण्डीदीप में विधायक ने ली आपात बैठक।

 रायसेन से राकेश मालवीय की रिपोर्ट 

 विधायक निधि से एक करोड़ की लागत से उपलब्ध कराई जाएगी स्वास्थ सुबिधा ,,,पटवा
देश में महामारी के संकट के दौरान  इंडस्ट्रियल एसोशिएशन से खासा नाराज़ दिखे विधायक।
रायसेन। औबेदुल्लागंज शनिवार शाम भोजपुर विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने उधोग भवन मंडीदीप में महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में क्षेत्र के पुलिस प्रशासन के साथ तहसील गौहरगंज का प्रशासनिक अमला एवं पत्रकार उपस्थित रहे। 

विधायक ने क्षेत्र की जनता के कोरोना से बचाव के लिए बैठक में सभी से समीक्षा ली। इस बैठक में औबेदुल्लागंज, गौहरगंज, सुल्तानपुर, बाड़ी व मण्डीदीप में अगले एक सप्ताह में कोविड वार्ड में 100 से अधिक सामान्य बेड एवं 50 से अधिक ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की बात कही। जिसमे 
    वहीं विधायक निधि से एक करोड़ की राशि से भोजपुर क्षेत्र की जनता को स्वास्थ सुबिधा भी देने की बात कही। 
     बही नगर पालिका मंडीदीप नगर पंचायत ओबैदुल्लागंज सुल्तानपुर के सभी वार्डो में सेनेटाइजर करने के लिए सीएमओ को निर्देशित भी किया।

विधायक इंडस्ट्रियल एसोशिएशन, मण्डीदीप से खासा नाराज़गी जताते हुए कहा कि एसोशिएशन के कहने पर मैं कई बार यहां आया एवं यहाँ पर उनकी पूरी समस्या हल की परंतु आज देश में संकट के समय क्षेत्र की जनता को सुबिधा देने के लिए इंडस्ट्रियल एसोशिएशन के लोगो के बुलाने के बाद वो यहां मात्र चार पांच लोग  आये यह गलत बात है। मेरी उनसे अपेक्षा थी कि इस संकट की घड़ी में बह क्षेत्र की जनता को बेंटिलेटर सीटी स्कैन मशीन ऑक्सीजन प्लांट  एवं ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराते परन्तु उन्होंने गंभीरता से नही लिया मुझे उनसे बड़ी उम्मीद थी।
    बही ब्लाक के सभी अधिकारियों की तारीफ करते हुए कहा कि ब्लाक के सभी अधिकारी इस संकट की घड़ी में जी जान से मेहनत कर रहे है।

विधायक सुरेंद्र पटवा में जन अभियान परिषद के लोगों से भी वोलेंटियर्स की संख्या व कार्य की जानकारी ली। विधायक ने ब्लॉक मेडिकल औफिसर अरविंद चौहान से गौहरगंज में हर हफ्ते कोरोना का रेपिड चेकअप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करने की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये।

  इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल ,एसडीएम अनिल जैन, बीएमओ अरविंद चौहान ,सीईओ जनपद संजय अग्रवाल, टीआई कुँवर सिंह मुकाती, सीएमओ मंडीदीप एस उपाध्याय सीएमओ ओबैदुल्लागंज विजय तिवारी, बीआरसी शिवनारायण चौहान आदि उपस्तित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------