104 साल के बुजुर्ग ने होम आइसोलेशन में रहकर दी कोरोना को मात - (संयम,धैर्य और सकारात्मक सोच के चलते पायी सफलता)
Type Here to Get Search Results !

104 साल के बुजुर्ग ने होम आइसोलेशन में रहकर दी कोरोना को मात - (संयम,धैर्य और सकारात्मक सोच के चलते पायी सफलता)

 104 साल के बुजुर्ग ने होम आइसोलेशन में रहकर दी कोरोना को मात-



एक तरफ जहां देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की समस्या की वजह से अवसाद का माहौल है तो इसी बीच  बैतूल शहर से बेहद ही सकारात्मक खबर सामने आई है.  

104 वर्ष की उम्र में घर के मुखिया बिरदी चंद गोठी  को कोरोना होने पर घर के बाकी सदस्य बुरी तरह घबरा गए , परिवार ने  मिलकर तय किया कि मुखिया को अस्पताल ले जाने की बजाय होम आइसोले में रखकर ही इलाज कराएंगे ल उनकी l गोठी के आत्मबल और परिवार के संयम तथा धैर्य ने कमाल कर दिया l  10 दिन चले इलाज के बाद बिरदी चंद गोठी ठीक हो गए और अब बिल्कुल स्वस्थ्य हैं  l 

 दरअसल करीब दो हफ्ते पहले बिरदी चंद गोठी कोरोना संक्रमित हो गए थे  इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उनका इलाज घर पर ही शुरू हुआ और समय-समय पर उन्हें दवाइयों के साथ ही ऑक्सीजन भी दी गई. डॉक्टर भी उनकी हालत पर नजर रखे हुए थे l

ठीक होने के बाद उन्होंने बताया कि 'सादा जीवन, सादा खाना और डॉक्टरों की मदद से वे ठीक हुए हैं l  मैंने अपने आप को सकारात्मक रखा और कभी अपने आप को लगने ही नहीं दिया कि मुझे कोरोना हो गया है'. 

बता दें कि बीते 24 घंटे में मध्य प्रदेश में कोरोना के 12,918 नए मामले सामने आए l 104 लोगों की मौत हुई ,अब तक यहां 4,85,703 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 5,041 मरीजों की मौत हो चुकी है,  फिलहाल 89,363 मरीजों का इलाज चल रहा है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------