के मातृशक्ति ग्रुप से भक्तों के द्वारा नर्मदा तट एवं सिद्ध स्थान छीन दरबार के लिए यह पैदल यात्रा सीताराम करते हुए नारायण सिंह किरार के सानिध्य में चल रही पैदल यात्रा बता दें कि भक्त नारायण सिंह किरार के द्वारा भोजन भंडारे का कार्यक्रम का आयोजन सिद्धेश्वर धाम छीन दरबार में दिन मंगलवार को रखा गया है बता दें कि यह पैदल यात्रा क्षेत्र की सुख समृद्धि और भगवान के भाव भजन आस्था का केंद्र भगवान के प्रति बना रहे इसी श्रंखला में समाजसेवी भक्त भगवान के कार्य में बनिया खेड़ी से नारायण सिंह किरार के साथ में मातृशक्ति ग्रुप के दर्जनों की संख्या मैं समाजसेवी कार्यकर्ताओं की पैदल यात्रा में चल रही है बता दें कि यह पैदल यात्रा ग्राम बनिया खेड़ी से बीते दिन रविवार से शुभारंभ हुई यह यात्रा पैदल जहां पर सीताराम संकीर्तन करते हुए मां नर्मदा के तट पर पहुंचेगी जहां पर मां नर्मदा के दर्शन भक्त लोग करेंगे मां नर्मदा के तट से भक्तों की मंडली छीन दरबार दिन मंगलवार को पहुंचेगी बता दें कि मातृ शक्ति ग्रुप के भक्तों के द्वारा भोजन भंडारे का आयोजन भी रखा गया है बता दें कि भगवान के कार्य में भक्ति में लीन होते हैं भक्त भगवान भक्तों के बस में होते हैं ऐसा वेद शास्त्रों में लिखा हुआ है बता दें कि भक्तों के द्वारा निरंतर हर वर्ष यह पैदल परिक्रमा की जाती है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्तमान में भक्तों के द्वारा नारायण सिंह किरार के साथ में बनिया खेड़ी एवं देवनगर के क्षेत्र से मुड़िया खेड़ा के क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में भक्तों की संख्या साथ में सीताराम संकीर्तन करते हुए चल रही है जगह जगह यह पैदल यात्रा मैं चल रहे भक्तों का हार फूल मालाओं से जगह-जगह जोरदार स्वागत किया जा रहा है भक्तों पर सीताराम की मां नर्मदा की असीम कृपा है भगवान की कृपा से ही भक्तों का मनोबल भगवान के प्रति आस्था और विश्वास का कार्य भगवान के प्रति मां नर्मदा मैया के चरणों में श्री हनुमान जी महाराज के चरणों में दर्शनों के लिए जाते हुए भक्तों की संख्या देखी जा रही है वही सवाल जवाब करते हुए समाजसेवी बनिया खेड़ी नारायण सिंह किरार के मधुर वाणी से बोलते हुए शब्दों का उच्चारण देखिए खबर जिला रायसेन से editor-in-chief अभिषेक मालवीय
Please do not enter any spam link in the comment box.